कॉमरेड तेजनारायण गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
कॉमरेड तेजनारायण गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
जे टी न्यूज, खगड़िया: CPIM बेलदौर अंचल कमिटी की बैठक कॉमरेड तेजनारायण गुप्ता की अध्यक्षता एवं राज्य सचिव मण्डल सदस्य कॉमरेड संजय कुमार के मार्गदर्शन में हुई! बैठक में अंचल मंत्री कॉ0 अमरेश कुमार के द्वारा पिछले कार्यों का रिपोर्ट पेस किया गया!बारी बारी से सभी साथी अपने अपने पार्टी कार्यक्रम में भागीदारी के बारे में बताये सभी साथी के कामों की समीक्षा की गई!राज्य नेता संजय कुमार ने बेलदौर के अंदर पार्टी जनसंगठन कैसे मजबूत हो पार्टी कैसे विस्तार हो इस पर बिशेष रूप से कमिटी में चर्चा किये एवं केहर मण्डल टोला में चल रहे पट्टेदारी आंदोलन की भी समीक्षा की गई और आंदोलन तेज करने को कहा उन्होंने आगे पार्टी के कार्यकर्मो के बारे में भी बताये!18 मई 2025 को जिला के महागठबंधन की बैठक में बेलदौर से 2 साथी को जाना है
जिसमें अंचल समन्वय समिति का गठन किया जायेगा एवं 27 मई को पटना के राज्य जीबी में तमाम अंचल कमिटी एवं जनसंगठन के पदाधिकारी को जाना है!27 के सुबह 7 बजे खगड़िया स्टेशन पहुंचना है ताकि राज्य रानी एक्सप्रेस से एक साथ सभी साथी चलेंगे! बैठक में जिला सचिव मण्डल सदस्य कॉ0 बिनय कुमार सिंह,जिला कमिटी सदस्य कॉ0 अमीर कुमार, कॉ0 तेजनारायण गुप्ता, अंचल कमिटी सदस्य कॉ0 बिन्देश्वरी सिंह, कॉ0 बिपिन यादव,कॉ0 सुरेश पंडित, कॉ0 शैलेन्द्र गुप्ता, कॉ0 चुल्हो मण्डल, कॉ0 आजाद सिंह, कॉ0 कृष्णदेव सिंह,कॉ0 रामानंद राम, कॉ0 लालो चौधरी, कॉ0परशुराम राम आदि साथी मौजूद थे!

