बैरगनिया के पूर्व महिला प्रमुख हत्याकांड में पति ही निकला हत्यारा – S.P. सीतामढ़ी

बैरगनिया के पूर्व महिला प्रमुख हत्याकांड में पति ही निकला हत्यारा – S.P. सीतामढ़ी जे टी न्यूज : – सुरेश कुमार गुप्ता | बैरगनिया(सीतामढ़ी)। पूर्व प्रमुख हत्याकांड मामले में सीतामढ़ी एसपी अमित रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बैरगनिया थाना क्षेत्र में पूर्व प्रखंड प्रमुख श्रीमती भूषण बिहारी की हत्या के मामले में उनके पति भाई भूषण बिहारी द्वारा दिए गए फर्द बयान के आधार पर बैरगनिया थाना कांड संख्या 85/2025 दर्ज की गई थी, जिसमें चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।
आगे अनुसंधान के क्रम में आए तथ्यों के आलोक में पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। तथा आरक्षी अधीक्षक के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में सीतामढ़ी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम कृष्णा के नेतृत्व में बैरगनिया थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार के साथ SIT टीम का गठन कर अग्रिम अनुसंधान प्रारंभ की गई। अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि मृतिका के पति भाई भूषण बिहारी ने ही अपनी पत्नी की हत्या करवाने हेतु रोबिन कुमार उर्फ परवा एवं अन्य दो सहयोगियों को 15 हजार एडवांस देकर दो लाख रुपए की सुपारी दी थी। हत्या की साजिश बैरगनिया के प्रिया रानी राय डिग्री कॉलेज परिसर में रची गई थी। यह साजिश विगत तीन चार-माह से की जा रही थी। निर्धारित तिथि 2 मई की रात्रि लगभग 8:00 बजे बैरगनिया नगर के चुरा मिल रोड में रोबिन कुमार उर्फ परवा द्वारा गोली चलाई गई ।जिसमें मृतिका का गंभीर रूप से घायल हो गई तथा इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।अनुसंधान के क्रम में गठित टीम द्वारा छापामारी कर उक्त दोनों अभियुक्त भाई भूषण बिहारी (मृतिका का पति) एवं रोबिन कुमार उर्फ परवा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु अग्रिम अनुसंधान की जा रही है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को सीतामढ़ी न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
फोटो- प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी अमित रंजन, डीएसपी रामकृष्णा, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार व पुलिस हिरासत में अभियुक्त भाई भूषण बिहारी एवं रोबिन कुमार उर्फ परवा

Related Articles

Back to top button