चोरों का कहर दिन दहाड़े उड़ा ले गए पैशन प्रो मोटरसाइकिल
चोरों का कहर दिन दहाड़े उड़ा ले गए पैशन प्रो मोटरसाइकिल
जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)जिला रोहतास अंतर्गत स्थानीय थाना करगहर दधिबल मार्केट से एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल चोरी होने की खबर प्राप्त हुई है। जिसका चेचिस नंबर MBLHAR 186HHK 73255 एव इंजन नंबर HA10ACHHK 12932 व रजिस्ट्रेशन नं. BR24 V 6951 है। घटना के संबंध में निमडिहरा निवासी वर्तमान पता करगहर कमलेश कुमार पिता स्वर्गीय जवाहर सिंह द्वारा थाना में आवेदन के माध्यम से सूचना देते हुए मोटरसाइकिल बरामद करने व चोर उचक्कों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त पैशन प्रो मोटरसाइकिल थाना गेट के सामने दधिबल मार्केट के पास खड़ी थी। 11बजकर 30 मीनट पर शातिर चोरों ने घटना का अंजाम दिया है।

