बहन के बाद भाई का बिहार पुलिस में हुआ चयन

बहन के बाद भाई का बिहार पुलिस में हुआ चयन जे टी न्यूज़, मधेपुरा: शहर के वार्ड नं-14 निवासी अशोक ठाकुर सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी के भांजा सुशांत कुमार पिता दिनेश ठाकुर का चयन बिहार पुलिस के पद पर हुआ है. ज्ञात हो कि पिछले वर्ष सुशांत कुमार के बहन नंदनी कुमारी का चयन भी बिहार पुलिस में हुआ था. पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव, अशोक ठाकुर सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी ने सुशांत के घर पहुंच कर अपने हाथों से मिठाई खिलाकर हौसला बढ़ाया. मौके पर ध्यानी यादव पूर्व पार्षद ने कहा कि सुशांत मध्यम वर्गीय परिवार से आते है. अपने लग्न और मेहनत के बल पर सुशांत कुमार ने आज बिहार पुलिस के पद पर सफ़लता प्राप्त किया. सुशांत कुमार ने कहा कि मेरे चयन के पीछे मेरे माता-पिता एवम जयराज पटेल ट्रेनर को देना चाहूंगा जिसके मार्गदर्शन में मैने ये सफलता हासिल की. सुशांत कुमार के इस सफलता से आस-पड़ोस में खुशी का माहौल है.

Related Articles

Back to top button