शिक्षकों का सम्मान राष्ट्र निर्माण के लिए महत्वपूर्ण

शिक्षकों का सम्मान राष्ट्र निर्माण के लिए महत्वपूर्ण जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले रविवार को राजधानी पटना स्थित होटल रेड वेलवेट के सभागार में शिक्षा सम्मान समारोह 2025 का सफल आयोजित किया गया। समारोह में उद्घाटनकर्ता के रूप में पूर्व कुलपति पटना विश्वविद्यालय एवं प्रख्यात गणितज्ञ प्रोफेसर डॉ. के. सी. सिन्हा, विधान परिषद सदस्य अनामिका सिंह पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी.के. सिंह ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन संगठन के सचिव श्री प्रेम रंजन ने किया। विश्वविद्यालय एवं प्रख्यात गणितज्ञ प्रोफेसर डॉ. के. सी. सिन्हा ने अपने संबोधन में निजी विद्यालयों के संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन का उद्देश्य बड़ा पवित्र है कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने का प्रयास किया जाता है। इस मौके पर एसोसिएशन के रोहतास जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान दे रहे राज्य के कोने-कोने से आए विभिन्न स्कूलों के निदेशक एवं रोहतास जिले से सासाराम, डेहरी और बिक्रमगंज अनुमंडल के निजी विद्यालय के शिक्षाविदों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए शिक्षा रत्न से सम्मानित किया गया। शिक्षा सम्मान समारोह में रोहतास जिला से शिक्षा रत्न से सम्मानित होने वाले विद्यालय संत जोसेफ स्कूल, विस्डम प्ले स्कूल, स्मार्ट किड्स ब्लूसम स्कूल, रीगल पब्लिक स्कूल, राजेंद्र विद्यालय, रिद्धम फाउंडेशन, श्री गुरुतेग बहादुर विद्या निकेतन, एमराल्ड हेरिटेज स्कूल, जागृति पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर, विज़न पब्लिक स्कूल, मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल, जी एस किड्स गार्डन स्कूल, हंसवाहिनी कान्वेंट स्कूल, ग्रीन वुड एक्सलेंस पब्लिक स्कूल, मॉडल पब्लिक स्कूल, श्री माँ निकेतन पब्लिक स्कूल, कैमूर विद्या निकेतन, टैगोर अकादमी, प्रबुद्ध विद्यालय, हिमालया किड्जी, रोहतास पब्लिक स्कूल, महाराजा पब्लिक स्कूल, हैपी चिल्ड्रन अकादमी, मॉडल इंग्लिश स्कूल, श्री गुरु गोविंद सिंह एन्ड ए बी सी प्ले स्कूल, संत साई अकादमी, सनशाइन वर्ल्ड स्कूल, रोहतास ब्लॉक मॉर्डन इंग्लिश स्कूल, कैमूर विधानिकेतन, सनशाइन वर्ल्ड स्कूल, मांटेसरी पब्लिक स्कूल, लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल, जेएमडी पब्लिक स्कूल, भगवान सिंह पब्लिक स्कूल, स्टीवर्ड पब्लिक स्कूल के अलावा अन्य स्कूल थे।

Related Articles

Back to top button