रिश्वत लेते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल करने पर पत्रकार हरि शंभू के साथ मारपीट

भाकपा राज्य सचिव ने पीड़ित पत्रकार से मिल कर दोषी पुलिस के विरुद्ध कार्रवाई करनी की मांग

रिश्वत लेते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल करने पर पत्रकार हरि शंभू के साथ मारपीट / भाकपा राज्य सचिव ने पीड़ित पत्रकार से मिल कर दोषी पुलिस के विरुद्ध कार्रवाई करनी की मांग जे टी न्यूज, मधुबनी : बेनीपट्टी अनुमंडल के निवर्तमान एसडीपीओ व हरलाखी थानाध्यक्ष के द्वारा बीना कोई केस मुकदमा के पत्रकार को आतंकी की तरह घर से उठाकर मारपीट व गाली गलौज करने का मामला तूल पकड़ लिया है। दरअसल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक राम नरेश पांडेय व राजद नेता निशांत शेखर ने पीड़ित पत्रकार फुलहर गांव निवासी हरी शम्भू से घटना की जानकारी लेने उसके घर गया। जहां पत्रकार हरी शंभु ने आपबीती बताया। पत्रकार शम्भू ने कहा कि मंगलवार की रात आठ बजे घर से खींचकर पुलिस ले गयी। जब शाम को थाना में अवैध ढंग से मुंसी का कार्य कर रहे चौकीदार अजय कुमार का रिश्वत लेने वाली वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद हरलाखी थानाध्यक्ष अनूप कुमार, अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार दलबल के साथ आया और बिना कुछ कारण बताए घर से खिंचने लगा पुलिस टीम में एक भी महिला पुलिस नही थी। बावजूद मेरे मां के द्वारा विरोध करनें पर गाली गलौज व अभद्रता की। उसके बाद पुलिस ने घसीटते हुए गाड़ी में बैठा दिया। फिर थाने ले गयी। थाने में थानाध्यक्ष अनूप कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने करीब एक घंटे तक गाली गलौज एवं मारपीट किया। फिर बेनीपट्टी एसडीपीओ के पास ले गया। रात में निवर्तमान डीएसपी ने भी मारपीट एवं गाली गलौज करते हुए बोला कि रिश्वत वाला वीडियो वायरल करने का अंजाम भुगतो। देर रात बेनीपट्टी थाने की हाजत में बंद कर दिया। फिर सुबह में भी मारपीट किया। दोपहर करीब तीन बजे अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार सहित थाने की चौकीदार सहित अन्य सभी एक साथ स्कॉर्पियो से आया और हाजत से निकलवाकर गाड़ी में बैठा लिया। रास्ते मे गाड़ी खड़ी कर तीनों गाली गलौज व मारपीट किया और जातिसूचक गाली देते हुए बोलने लगा कि आज के बाद तुमको पत्रकार लायक नही छोड़ेंगे। फिर पिस्टल सटाकर मेरे मोबाइल के फेसबुक पेज पर कहवाया की रिश्वत वाली वीडियो गलत है। हम डरकर जो-जो बोला वह कह दिया। फिर थाने में लाकर मेरे मोबाइल को फॉरमेट मार दिया. फिर शाम को एक निजी अस्पताल में इलाज कराया। अगले सुबह सदर अस्पताल मधुबनी में भर्ती कराया गया जहां मेरा समुचित ईलाज हुआ। इधर पत्रकार पर हुए पुलिसिया जुल्म को लेकर राज्य सचिव ने निंदा व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक मधुबनी से दोषी पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई का मांग किया है। उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नही होगी तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आंदोलन करेगी। मौके पर राज्य कमिटी के सदस्य राकेश पांडेय, जामुन शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button