कानू अधिकार रैली को सफल बनाने का आह्वान : रंजीत कुमार साह

कानू अधिकार रैली को सफल बनाने का आह्वान : रंजीत कुमार साह जे टी न्यूज, परबत्ता : आगामी 17 जून को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में कानू अधिकार रैली का आयोजन किया जाना है। जिसकी सफलता को लेकर
नगर पंचायत परबत्ता के मोजाहिदपुर में स्थिति कम्युनिटी हॉल के प्रांगण में बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत परबत्ता के चैयरमैन प्रतिनिधि एवं कानू विकास संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार साह ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री रंजीत कुमार साह ने कहा कि समाज में एक जुटता ही, समाज के लिए रीढ़ है, ज़ब हम सभी समाज को मजबूती से राजनीतिक परिदृश्य में अपनी पहचान तभी बना पाएंगे, जब हम सभी एक झंडा के नीचे समर्पण भाव से एकजुट रहेंगे। उन्होंने अपील किया कि आगामी 17 जून को मिलर हाई स्कूल पटना के मैदान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस रैली में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।वहीं कानू विकास संघ के जिलाध्यक्ष मक्खन साह ने कहा कि हम सबों को अब अपनी एकजुटता दिखाने का समय आ गया है। सभी कानू समाज के लोग एकजुटता के साथ 17 जून को पटना के मिलर हाइ स्कूल पहुंचकर अपनी एकजुटता का परिचय दें ताकि हम अपनी राजनीतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार कर सकें।बैठक में युवा प्रखंड अध्यक्ष राजा गुप्ता, कानू युवा क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनु मयंक, कोषाध्यक्ष किशोर साह, सचिव प्रमोद साह, युगल किशोर साह, कृष्ण कुमार उर्फ सोनू, धीरज कुमार, नंदकिशोर, रुदल साह, मनोज कुमार साह, प्रवेश कुमार, सुभाष साह, संतोष साह, कुंदन कुमार, प्रदीप सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button