अखिल भारतीय पान महासंघ की बैठक आयोजित
अखिल भारतीय पान महासंघ की बैठक आयोजित
जे टी न्यूज, कटिहार: आर सी एम मॉल कटिहार में कैलाश दास जिला अध्यक्ष,अखिल भारतीय पान महासंघ कटिहार की अध्यक्षता में एक दिवसीय बैठक सफलता पूर्वक संपन्न हुई । इस बैठक में अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष माननीय राज कुमार दास नई दिल्ली मुख्य अतिथि भी उपस्थित थे । बैठक में कटिहार के विभिन्न प्रखंडों वो पंचायतों से आए हुए संगठन के कार्यकताओं के बीच विभिन्न एजेंडों एवं आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया।
