अपर समाहर्त्ता ने एल०ई०डी० युक्त किसान जागरूकता रथ को झण्डी दिखाकर किया रवाना
अपर समाहर्त्ता ने एल०ई०डी० युक्त किसान जागरूकता रथ को झण्डी दिखाकर किया रवाना
जे टी न्यूज़, सुपौल : समाहरणालय परिसर, सुपौल से अपर समाहर्त्ता, सुपौल के द्वारा खरीफ महाभियान 2025 में एल०ई०डी० युक्त किसान जागरूकता रथ को जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, इस कार्यक्रम के तहत् जिले के सभी पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रमों यथा- दिनांक 26.05.2025 से 01.06.2025 तक प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला एवं ग्राम पंचायत स्तर पर दिनांक 02.06.2025 से 22.06.2025 तक कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किये जाने की तिथि निर्धारित है उक्त कार्यक्रम के दौरान एल०ई०डी० युक्त किसान जागरूकता प्रचार वाहन के माध्यम् से कृषि विभाग बिहार के महत्वकांझी सभी योजनाओं एवं आधुनिक तकनीक से खेती को बढ़ावा दिये जाने हेतु किसानों के बीच प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम तथा कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम में कृषि विभाग अंतर्गत योजनाओं में विभिन्न फसलों, फल, फूल, सब्जी आदि से संबंधित कलस्टर में किये जा रहे खेती करने वाले किसानों को योजनाओं एवं नवीनतम तकनीक बल देते हुये फसलों की उत्पादकता में वृद्धि के साथ-साथ विपणन समस्याओं में समाधान कर उनकी आमदनी बढ़ाने हेतु प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कराया जाना है। कार्यक्रम को सफल करने हेतु एल०ई०डी० युक्त किसान जागरूकता प्रचार वाहन के माध्यम् से प्रखंड / ग्रामपंचायत / आदर्श ग्राम पंचायत में प्रचार प्रसार किये जाने हेतु चयनित किये गये स्थल पर प्रतिदिन / प्रति प्रखंड 03 स्थलों पर कार्यक्रम किया जाना है। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक श्री पप्पू कुमार, उप परियोजना निदेशक श्री चंद्र आलोक कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अश्विनी कुमार समेत आत्मा के सभी कर्मी उपस्थित थे।


