खगड़िया से राजगीर स्पेशल ट्रेन को अलौली से चलने की उठी मांग

खगड़िया से राजगीर स्पेशल ट्रेन को अलौली से चलने की उठी मांग जे टी न्यूज, अलौली: खगड़िया से राजगीर स्पेशल ट्रेन का परिचालन अलौली से करने की मांग फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष ने रेल मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रबंधक हाजीपुर एवं समस्तीपुर, जिलाधिकारी नवीन कुमार से किया है।
उक्त मांगों को लेकर दैनिक यात्री फरकिया वासियों ने एकजुटता का इजहार किया एवं ट्रेन को विलंब से चलने पर आक्रोश व्यक्त किया।
पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि भीषण ग्रीष्मकाल में यात्रियों का अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु एवं यात्री सुविधा बनाए रखने हेतु राजगीर से खगड़िया रेल परिचालन स्पेशल ट्रेन का 3 जून से शुरुआत हुई है। खगड़िया से राजगीर के लिए 2:00 बजे अपराह्न मंगलवार, बुधवार एवं शनिवार को सप्ताह में तीन दिन रवाना होना है।
समाजसेवी दो पैसेंजर ट्रेन 11:00 एवं 1:00 अलौली से खुलने का समय है किंतु काफी विलंब से आगमन प्रस्थान होने पर फरकिया वासियों को काफी कठिनाइयां होती है। ट्रेन का अलौली आगमन प्रस्थान काफी बिलंब से होता है। पैसेंजर को काफी कठिनाइयां होती है। लंबी इंतजार करना पड़ता है। ट्रेन आकर जाती भी है तो बिशनपुर, कोठिया ढाला, कुतुबपुर के निकट बहुत देर तक ट्रेन को रोकी जाती है। अंततः फरकियावासी रोड से ही यात्रा करना श्रेयस्कर समझते हैं। अनियमित बिलंब ट्रेन परिचालन से फरकिया वासियो को ट्रेन चलने की उपयोगिता एवं उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। फिर ट्रेन चलाने का क्या औचित्य है ? जहां तक जानकारी है कि ट्रेन विलंब का मुख्य कारण खगड़िया में रेलवे लाइन व्यस्त रहने, पटरी व प्लेटफॉर्म का कमी है। उत्तरी भाग का रेलवे स्टेशन स्थल पर दो पटरी रेल लाइन निर्माण होना चाहिए था जिससे 4 5 6 प्लेटफॉर्म निर्माण हो सकता था। उसके बाद उत्तरी रेलवे जंक्शन भवन का निर्माण होना चाहिए था। किंतु भवन बनाकर रेल लाइन को ब्लॉक कर दिया गया। इंजीनियर की अग्रसोची व अनुभव की लापरवाही को दर्शाती है। रैक पॉइंट पश्चिमी ढाला से पश्चिम बनाने की जरूरत है।
श्री यादव ने कहा कि वैकल्पिक तौर पर अलौली खगड़िया राजगीर ट्रेन समय पर चलेगी तो फरकियावासी लाभ उठा पाएंगे। वहीं 11:00 एवं 1:00 वाली पैसेंजर ट्रेन को सुबह शाम चलाने की जरूरत है तभी फरकिया वासी ट्रेन का सदुपयोग कर पाएंगे। अन्यथा रेल विभाग द्वारा समय सारणी परिचालन ढाक का तीन पात साबित हो रही है।
श्री यादव ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होगी तो फरकिया वासी खगरिया रेलवे जंक्शन के समक्ष आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन करेगी, जिसका जिम्मेदार रेल विभाग की होगी।

Related Articles

Back to top button