जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने VVPATs की प्रथम स्तरीय जांच कार्य का किया निरीक्षण

जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने VVPATs की प्रथम स्तरीय जांच कार्य का किया निरीक्षण जे टी न्यूज, मधुबनी. आगामी बिहार विधानसभा 2025 की प्रारंभिक तैयारी के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा द्वारा VVPATs की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) कार्य का निरीक्षण नवनिर्मित VVPATs, वेयरहाउस, मधुबनी में किया गया।गौरतलब हो कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में EVM एवं VVPATs प्रथम स्तरीय जांच (FLC) की प्रक्रिया दिनांक 23.05.2025 से प्रारंभ होकर दिनांक 12.06.2025 तक समाप्त किया जाएगा। प्रथम स्तरीय जाँच का कार्य जिलान्तर्गत नवनिर्मित VVPAT वेयर हाउस मधुबनी के भूतल पर स्थित एफ०एल०सी० हॉल में सम्पन्न किया जा रहा है। यह कार्य लगातार कार्यालय कार्य दिवस के साथ-साथ अवकाश के दिनों में भी (सामान्य दिनों की तरह) प्रातः 09:00 बजे से 07:00 बजे अपराह्न तक किया जा रहा है। जिसके तहत ECIL के अभियंताओं के द्वारा EVM एवं VVPATs के पूर्ण कार्यशीलता की जांच की जा रही है। ECIL अभियंताओं के द्वारा कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वी०वी०पैट के सभी स्वीचो. डोर (फ्लेप) सील बंद करने की व्यवस्था, एक्रिलिक स्क्रीन आदि पर खरोच आदि की जाँच, सभी स्वीचों का रिस्पांस, कंट्रोल यूनिट बैलेट यूनिट आदि की दक्षता की जाँच के साथ साथ कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट की दक्षता की भी जांच की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डोर मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी, वेबकास्टिंग, इंटरनेट की व्यवस्था अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था,परिसर की सुरक्षा व्यवस्था आदि की भी जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उक्त अवसर पर डीपीआरओ परिमल कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर, एसडीसी बालेंदु पांडे सहित कई अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि।उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button