लोक अभियोजक उपेंद्र कुमार को फूल माला के साथ मुंह मीठा कराया गया
लोक अभियोजक उपेंद्र कुमार को फूल माला के साथ मुंह मीठा कराया गया
जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) शनिवार को सिविल कोर्ट के अधिवक्ता उपेंद्र कुमार को लोक अभियोजक (पीपी) बनाए जाने पर कांग्रेस सहकारिता विभाग के प्रदेश महासचिव राजेंद्र पासवान ने पीपी उपेंद्र कुमार को फूल वाला लगा स्वागत कर मुंह मीठा कराया और आशा व्यक्त किया है कि न्यायालय में लंबित जघन्य आपराधिक मामले में सरकार का पक्ष निष्पक्ष रूप से रखेंगे और दोषियों को सजा दिलाने में सफल होंगे। व्यवहार न्यायालय के मुख्य गेट पर उन्हें स्वागत किया गया। मौके पर बाबू नंदन प्रसाद अधिवक्ता उच्च न्यायालय पटना, राम अयोध्या सिंह एपीपी, संजय कुमार तिवारी अधिवक्ता, बृजनंदन पांडेय अधिवक्ता, कुमार बलराम सिंह अधिवक्ता, श्रीभगवान सिंह एवं दिनेश सिंह लिपिक सिविल कोर्ट सासाराम, अभिजीत पटेल एवं वीरेंद्र कुमार अंगरक्षक मौजूद थे।


