जयपुर में इंडियन मीडिया वॉरियर अवार्ड से आईएफडब्ल्यूजे के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ ध्रुव सम्मानित

जयपुर में इंडियन मीडिया वॉरियर अवार्ड से आईएफडब्ल्यूजे के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ ध्रुव सम्मानित

जे टी न्यूज, पटना : निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए अपनी जान गंवाने वाले राजस्थान के श्री पूरण राव की स्मृति में जयपुर स्थित पिंक सिटी प्रेस क्लब में मंगलवार को पटना के वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आईएफडब्ल्यूजे) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ ध्रुव कुमार को सत्यमेव इंडियन मीडिया वॉरियर अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीराम प्रसाद, भारतीय विदेश सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी गौरी शंकर गुप्ता, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अशोक गुप्ता, राजस्थान के पूर्व मंत्री रामसिंह राव, वरिष्ठ पत्रकार अयोध्या प्रसाद गौड़, समाजसेवी सतीश समरायवाला ने अवॉर्ड प्रदान किया। कार्यक्रम में वयोवृद्ध पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। सम्मानित होने वालों में जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवं शायर एम आई ज़ाहिर व दिनेश जोशी, जयपुर की किरण कौर, मणिमाला शर्मा, मोनिका शर्मा, कश्मीर के एजाज अहमद डार, बंगलौर के बिलाल एम जाफ़री, नोएडा के विकास पोरवाल व दीप्ति मिश्रा, विवेकानंद शर्मा व मुकेश मिश्रा, अशोक राज पुरोहित व पत्रकार -एंकर अर्पिता माथुर भी शामिल थीं। कार्यक्रम की संयोजक पत्रकार निर्मला राव ने बताया कि सत्यनिष्ठ पत्रकारिता के प्रति स्व पूरण राव की प्रतिबद्धता के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 20 दृढ़ निश्चयी पत्रकारों को सत्यमेव इंडियन मीडिया वॉरियरओ अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए कल्याण सिंह कोठारी ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में पत्रकारिता का स्वरूप काफी बदल गया है। आज हर व्यक्ति पत्रकार हैं। पत्रकारिता पर लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए पत्रकारिता में नैतिकता का अनुपालन बेहद जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन सुश्री निर्भया राव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन निर्मला राव ने किया।

Related Articles

Back to top button