जातिगत जनगणना में ब्राह्मण एवं भूमिहार के पिछड़ेपन का जिक्र: आजाद

जातिगत जनगणना में ब्राह्मण एवं भूमिहार के पिछड़ेपन का जिक्र: आजाद जे टी न्यूज, दरभंगा: तृणमूल सांसद एवं क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने आज आरोप लगाया कि जातिगत जनगणना में ब्राह्मण एवं भूमिहार के पिछड़ेपन का जिक्र है, इसके बाद भी बिहार विधानसभा के चुनाव में ब्राह्मणों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाता है। इस कारण शासन- प्रशासन से ब्राह्मण लगातार पिछड़ रहे हैं। श्री आजाद ने यहां जारी एक बयान में कहा है, कि कहा कि ब्राह्मण मतदाताओं के समर्थन से भाजपा सत्ता हासिल कर लेती है,लेकिन उसे सम्मान नहीं देना चाहती है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, कि ब्राह्मण सोच समझकर मतदान करें। दरभंगा से भाजपा के सांसद रहे श्री आजाद ने कहा कि भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है। सबका साथ सबका विकास प्रारंभ से ही महज एक जुमला है। बिहार में सत्ता पर पुनः काबिज होने के लिए भाजपा अब हिंदुओं को बाँटकर जातीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है। सांसद श्री आजाद ने कहा कि अलग-अलग जातीय सम्मेलन आयोजित करने का एकमात्र उन जातियों का हित नहीं बल्कि ब्राह्मणों को प्रतिनिधित्व विहीन करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में ब्राह्मण मतदाताओं की उपस्थिति है।
सांसद श्री आजाद ने कहा कि मिथिला के लोगों को बंगाल में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग वहां व्यवसाय से जुड़कर अपनी मजबूत स्थिति का एहसास करा रहे है। उन्होंने कहा कि मुझे दरभंगा की जनता ने लोकसभा में तीन बार प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया। इसके लिए सबो का ऋणी हूँ।

Related Articles

Back to top button