निकम्मी सरकार को उखार फेंकने का संकल्प ले लिए हैं जनता : विनय कुमार वरुण

निकम्मी सरकार को उखार फेंकने का संकल्प ले लिए हैं जनता : विनय कुमार वरुण जे टी न्यूज, खगङिया /परबत्ता :जन सुराज पार्टी खगङिया के जिला अध्यक्ष विनय कुमार वरूण सह पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष खगङिया के द्वारा परबत्ता विधान सभा क्षेत्र मे बिहार बदलाव हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है ! विनय कुमार वरुण के अनुसार जन सुराज पार्टी के सुत्रधार प्रशांत किशोर के नेतृत्व मे बिहार मे सत्ता परिवत्तन के साथ व्यवस्था परिवर्तन होना सुनिशिचित हो गया है बिहार सरकार की तमाम चुनावी वादो को लेकर सरकार को आगाह किया जा रहा है कि नीतिश कुमार बिहार सरकार के मूख्यमंत्री ने 2005 मे वादा किया था कि बिहार के मजदूरो का पलायन बंद होगा इसके लिए रोजगार की व्यवस्था की जाएगी ,कल कारखाने खोले जाएगें लेकिन लगातार बिहार की सत्ता मे काबिज रहने के बाद भी बिहार की जनता को ठगने का काम किया जा रहा है! बिहार की सुशासन की सरकार कुशासन की सरकार मे बदल चूका है बिहार सरकार की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया है! भ्रष्टाचार का तो सभी रिकार्ड टूट गया जिसका उधारण अगूवानी सुलतानगंज गंगा पूल ,खगङिया गंडक पर NH31पर बना पूल आए दिनो सभी विभाग मे पदाधिकारी के द्धारा व्यापक लूट खसोट चल रहा है प्रधांनमंत्री आवास योजना मे व्यापक लूट की जा रही है !पक्का मकान वाले को ही इसका लाभ मिल रहा है झोपङी मे रहने वाले लोग झोपरी मे रहने को विवस है भुमी सर्वे के नाम पर किसानो को नक्सा खतीयानी जमीन की कागजात के नाम पर लूटा जा रहा है! खगङिया की जनता भय मुक्त भष्टाचार के खिलाफ सड़क से सदन तक आंदोलन करने की संक्लप ले लिया है! वही परबत्ता विधान सभा के गौछारी , ठोयठा , पैंकात ,नगर परिषद गोगरी के खट्हा गढमोहनी, हरिनगर गोपालपूर , बङहरा के बीच बिहार बदलाव हस्ताक्षर अभियान चलाया गया!वही मौके पर चन्दमणी चौरसिया विधान सभा प्रभारी परवत्ता , जय सिन्हा मुख्य विधान सभा प्रभारी , अरूण सिंह जिला संगठन महा सचिव, राधे शयाम गोगरी प्रखंड अध्यक्ष निवास यादव मनोज साह ,फूलचन्द ठाकूर के साथ सेकरो कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी लोगों ने जोर शोर से बिहार बदलाव हस्ताक्षर अभियान चलाने पर बल दिया!

Related Articles

Back to top button