मंगलेश कुमार को प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने आज योगदान कराया

मंगलेश कुमार को प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने आज योगदान कराया जे टी न्यूज, समस्तीपुर: जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर के स्थानांतरण व पदस्थापन आदेश के आलोक में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा टी आर ई 1 में विद्यालय अध्यापक के रूप में संगीत विषय में चयनित मंगलेश कुमार को प्रोजेक्ट गर्ल हाय स्कूल ईमान सराय,पटोरी से स्थानांतरण के उपरांत समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने आज योगदान कराया।इनके योगदान से शिक्षकों,छात्र और छात्राओं में एक संगीत शिक्षा प्रात करने की ललक जगी।विद्यालय की परम्परा के अनुसार चेतना सत्र में छात्रा अंजनी कुमारी के नेतृत्व में गर्म जोशी के साथ ड्रम की धुन पर स्वागत ताली बजाकर बच्चों ने स्वागत किया।मौके पर शिक्षक शत्रुघन कुमार,मो अमजद हुसैन,यशवंत चौधरी,संजीव कुमार झा,विमल कुमार साह सहित सभी शिक्षकों ने विद्यालय में योगदान पर खुशी जाहिर की।वहीं दूसरी ओर विद्यालय के इंटरमीडिएट स्तर पर प्रथम बैच की छात्रा निधि,खुशी,नेहा को प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र सुपुर्द किया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि रूपनारायणपुर बेला पंचायत के लिए यह गर्व का पल है,जब यहां से उत्तीर्ण प्रथम बैच की छात्रा को प्रमाण पत्र हस्तगत कराया गया है।

Related Articles

Back to top button