भाकपा (माले) का 9 वां प्रखण्ड सम्मेलन शहीद कॉ. आनंदीलाल राय वारिसनगर-समस्तीपुर में सम्पन्न हुई
भाकपा (माले) का 9 वां प्रखण्ड सम्मेलन शहीद कॉ. आनंदीलाल राय वारिसनगर-समस्तीपुर में सम्पन्न हुई
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : भाकपा (माले) का 9 वां प्रखण्ड सम्मेलन शहीद कॉ. आनंदीलाल राय लालगीर नगर माधोपुर वारिसनगर-समस्तीपुर में सम्पन्न हुई। वारिसनगर, 23,06,2025 भाकपा (माले) प्रखण्ड सम्मेलन प्रखण्ड के रामपुर बिशुन, माधोपुर चौक स्थित एक नीजि स्कूल में पांच सदस्यीये अध्यक्ष मंडल का• ननद किशोर राय, चन्देश्वर यादव, संजीत पासवान,देवेंद्र ठाकुर एवं सुनील सरकार के अध्यक्षता में शुरू हुआ। सम्मेलन के उदघाटनकर्ता भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता का• सुखलाल यादव ने कहा कि यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रही है जब हमारा देश उथल पुथल के दौर से गुजर रही है। केन्द्र सरकार आम जनता के भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। केन्द्र सरकार किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान के खिलाफ और कारपोरेट घरानों के पक्ष में नीतियां बना रही है। चिकित्सा और शिक्षा की हालत बिहार में भी खास्ता हाल है और लूट, हत्या और बलात्कार आदि घटनायें रोज घट रही है। संविधान बदलने की सजिस भाजपा की सरकार कर रही है। कानून नाम की कोई चीज नही है। ऐसे हालात से सघर्ष करने के लिए एक मजबूत संगठन की आवश्यकता है। इसके बाद विदाई कमिटी के प्रखण्ड सचिव का• रामचंद्र पासवान के द्वारा पिछले कामकाज का रिपोर्ट रखा। रिपोर्ट पर लगभग एक दर्जन प्रतिनिधियों ने बहस में भाग लिया। सम्मेलन में 85 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन का संचालन का• जीवछ पासवान ने किया। सम्मेलन देर रात तक चली। सर्वसम्मति से भाकपा माले प्रखण्ड कमिटी कि 13सदस्य प्रखण्ड कमिटी के प्रस्ताव पारित किया गया जो निम्न प्रकार है 1~कॉ. जीवछ पासवान, जितेन्द्र कुमार कुशवाहा, नंदकिशोर राय, उमेश कुमार, रामचंद्र पासवान, संजीत पासवान, चंदेश्वर राय, सुनील राय, शान्ति देवी, देवेन्द्र ठाकुर, कृष्ण कुमार शर्मा, खुर्शीद खैर, रामसेवक साह भाकपा माले प्रखण्ड कमिटी बनाए गए। सर्वसम्मति से कॉ. रामचंद्र पासवान को पुनः सचिव चुना गया।



