जिलाधिकारी से की सड़कों के चौड़ीकरण की मांग
जिलाधिकारी से की सड़कों के चौड़ीकरण की मांग
जे टी न्यूज, मधुबनी : राजद के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रतिनिधि विष्णुदेव भंडारी ने डीएम को एक पत्र प्रेषित कर एक साथ कई सड़कों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कराने की मांग लोक हित में की है। पत्रानुसार इन सड़कों में मंगरपट्टी वाया रांटी-राजनगर, बलाट वाया रामपट्टी-राजनगर, कोशी नहर धौरी नदी साइफन वाया खजौली प्रखंड के सुक्की साइफन से भटचौड़ा, कमला नहर वाया सिधपकला- भटचौड़ा की सड़कें शामिल हैं। जिले की लाइफलाइन मानी जानेवाली इन सड़कों पर हजारों-हजार गाड़ियों की आवा-जाही है। बावजूद इसके इन सड़कों की उपेक्षा होती रही है। क्षतिग्रस्त इन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल मधुबनी की इन सड़कों की प्रतिरक्षण अवधि समाप्त होने तक भी संबंधित संवेदकों ने सम्पूर्ण कालीकरण नहीं कराया, जिसकारण सड़के क्षतिग्रस्त हो चुकीं हैं। जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। पूर्वांचल में स्थित इन सड़कों के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नेता श्री भंडारी ने उक्त पत्र की प्रतिलिपि बिहार के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को भी प्रेषित किया है।


