अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पीठासीन पदाधिकारी के साथ बैठक
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पीठासीन पदाधिकारी के साथ बैठक
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: नगर पालिका उप निवार्चन 2025 का
आज दिनांक-26.06.2025 को अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडल परिसर मे पीठासीन पदाधिकारी के साथ डिस्पैच सेंटर की प्रमुख सामग्री और आउटडोर व्यवस्था पर बैठक किये। इस बैठक मे कुल दस बुथ के पीठासीन पदाधिकारी सहित सभी पोलिग पार्टी को दिशा निदेंश दिये। अनुमंडल पदाधिकारी ई0भी॰एम, भी॰भी॰पैट के साथ-साथ सभी मिलने वाली चुनाव संबंधित सामग्री पर बारी-बारी से चर्चा करते हुऐ सभी को निर्देश भी दिये सभी अपने अपने कार्य का निवार्हन स्वच्छता पूर्वक करे। किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही हो तो जिला एवं अनुमंडल नियंत्रण कक्ष को सूचना दे। तकि समस्या का समाधान हो सके।


