मंगनी लाल मंडल के अभिनंदन समारोह की तैयारी को ले राजद ने की बैठक

मंगनी लाल मंडल के अभिनंदन समारोह की तैयारी को ले राजद ने की बैठक जे टी न्यूज, मधुबनी : राजद के कद्दावर नेता और सामाजिक न्याय की मजबूत आवाज मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष बनाएं जाने पर मिथिलांचल क्षेत्रों में खुशी की लहर है।28 जून को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर लदनियां प्रखंड के खाजेडीह गांव में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नागेश्वर यादव के आवास पर राजद प्रखंड अध्यक्ष झमेली महरा की अध्यक्षता में तैयारी समिति की बैठक आयोजित हुई। ज्ञात हो कि श्री मंडल के सम्मान व अभिनंदन समारोह प्रस्तावित है,यह कार्यक्रम मधुबनी जिला के रांटी में होना है। पूर्व विधायक प्रोफेसर उमा कांत यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य सह राजद प्रदेश सचिव राम अशीष पासवान, पूर्व मुखिया गणेश यादव, मुखिया नवीन कुमार यादव, अजय साह , मोहम्मद हारून,रतन पासवान, दिलीप कुमार यादव, राम सागर साह ने सम्मान समारोह को सफल ही नहीं एतिहासिक बनाने को लेकर लोगों का उत्साह बर्धन किया। वक्ताओं ने एक ओर जहां श्री मंडल के राजनीतिक सफर पर प्रकाश डाला तो दूसरी ओर सम्मान में अभिनंदन समारोह को एतिहासिक बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं की तैयारी पर मंथन किया। यहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि यह सम्मान समारोह सिर्फ मंगनी लाल मंडल का नहीं, बल्कि पूरे मिथिलांचल की भावना और संघर्ष की जीत है।

Related Articles

Back to top button