बज्जिका भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

बज्जिका भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत जे टी न्यूज़, शाहपुर पटोरी(बशिष्ठ राय) : नगर परिषद क्षेत्र के मुखलाल चौक स्थित बशिष्ठ परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष एवं पर्यावरणविद बशिष्ठ राय बशिष्ठ ने प्रथम हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। जिले से लगभग दस हजार से अधिक लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय एवं समस्तीपुर सांसद शाम्भवी चौधरी जी को सौंपा जाएगा। ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य है कि भारत सरकार संविधान की आठवीं अनुसूची में इसे जगह दे, बज्जिका भाषा के लिए जनगणना में अलग कोड आवंटित हो तथा बिहार सरकार इसके लिए बज्जिका भाषा अकादमी की स्थापना करे । प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्षों ने इसकी शुरुआत की। जिसमें शामिल हैं मोहनपुर मे नरेन्द्र प्रसाद राय व सकलदीप राय, मोहिउद्दीन नगर में दीनबंधु सिंह, विद्यापतिनगर में सुशांत कुमार, दलसिंहसराय में फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, मोरवा में विरेन्द्र कुमार राय, समस्तीपुर में रत्नेश कुमार साह, वारिसनगर है गंगा प्रसाद आजाद सतमलपुरी । शाहपुर पटोरी के कार्यक्रम में ज्वाला सांध्य पुष्प ,अभिरंजन कुमार, रामशंकर राय, बिशेश्वर राय ,, संतोष बशिष्ठ, अंकित कुमार, विकास कुमार विनीत, विरेन्द्र पासवान अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button