महादलित समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
महादलित समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
जे टी न्यूज, परबत्ता/खगड़िया(गीता कुमार):
परबत्ता अंतर्गत भरतखंड के महादलित समुदाय के सैकड़ों भूमिहीन लोगों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर जमीन मुहैया कराने की गुहार लगाई।
उन्होंने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में उनके आदेश के बावजूद भी हमें घर नहीं मिल सका है। इसलिए हम सभी सरकार से मांग करते हैं कि हमें जमीन मुहैया करवाकर हमारा घर बसाया जाय। समूह की अगुवाई कर रहे राजद के प्रदेश सचिव पप्पू डोम ने कहा कि परिवार की आबादी बढ़ जाने से मल्लिक समुदाय के लोगों को रहने में बहुत कठिनाई हो रही है, इनके पास रोजगार नहीं है। सरकार इस समाज के प्रति जागरूक नहीं हैं। इसलिए सरकार से मांग करता हूं कि खगड़िया जिला में महादलित भूमिहीनों को जल्द अपने संज्ञान में लेते हुए सातों प्रखंड में भूमिहीनों को बस गीत पर्चा देने की कृपा करें।इस दौरान प्रकाश मल्लिक, चंद्रदेव मल्लिक, बकुल मल्लिक, विकास मल्लिक, गुड्डू मल्लिक, जुलम मल्लिक, बाज मल्लिक, अजय मल्लिक के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे।


