किसान सभा ने अपने संघर्षों के बल पर एक यादगार इतिहास बनाया

किसान सभा ने अपने संघर्षों के बल पर एक यादगार इतिहास बनाया


जे टी न्यूज़, कन्नूर,केरल : अखिल भारतीय किसान सभा की केन्द्रीय किसान कमिटी CKC की तीन दिवसीय बैठक के प्रथम दिन आज कन्नूर जिले के किसान संघर्ष और शहादत का प्रतीक वेरीबेल्लूर के शहीद स्मारक पर शहीदों को माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव बीजू कृष्णन ने केरल किसान आन्दोलन का संक्षिप्त इतिहास रखने का प्रयास किया।उन्होंने किसान सभा के शानदार संघर्षों के परंपराओं की अगुआ दस्ता में केरल संघर्ष को भी चिन्हित किया।

इस अवसर पर का. हन्नान मौला,इंद्रजीत सिंह,एम विजय कुमार, सांसद आमरा राम ने भी शहीदों के संदर्भ में अपनी बातों को रखा। इसके बाद सी के सी सदस्यों की टीम कासरगोड जिले के कय्यूर ग्राम पहुंचीं।वहां भी कय्यूर किसान आन्दोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय किसान भी थे। सी के सी सदस्यों ने किसान आन्दोलन के शहीद परिवारों के साथ फोटो भी खिंचवाए। इसके साथ साथ कन्नूर और कसाडगोड जिले की ऐतिहासिक तथा राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी भी मिली।

इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव बीजू कृष्णन,हन्नान मौला, आमरा राम,एमविजयकुमार,विप्लव मजूमदार,इंद्रजीत सिंह,पवित्र कार , मुकुट सिंह,का. सागर, बादल सरोज,अवधेश कुमार, विनोद कुमार, राजेंद्र कुमार सिंह,प्रभुराज नारायण राव,अखिलेश जी,बलजीत सिंह ग्रेवाल, मेजर सिंह,दया भाई,सुरजीत सिंहा, सुफल महतो,सुमित राय,पुष्पेंद्र त्यागी,शुभोजित,पेमाराम अजित नेवले,उमेश देशमुख आदि बड़ी संख्या में सी के सी सदस्य शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button