ट्रीबॉय कन्हैया पर्यावरण महाकुंभ में वसुंधरा सम्मान 2025 से सम्मानित

ट्रीबॉय कन्हैया पर्यावरण महाकुंभ में वसुंधरा सम्मान 2025 से सम्मानित जे टी न्यूज, समस्तीपुर : जिले के पर्यावरणविद ग्लोबल एन्वायरमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर, ईको क्लब के अध्यक्ष व युवा पर्यावरण सांसद ट्रीबॉय कन्हैया को बेतिया, पश्चिम चंपारण में नीरूजा ग्रीन इंडिया फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण महाकुंभ में वसुंधरा सम्मान से नवाजा गया. इस पर्यावरण महाकुंभ में राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से पर्यावरणप्रेमीयों का जमावड़ा था. जिसमें समस्तीपुर के पर्यावरण नायक ट्रीबॉय कन्हैया भी शामिल रहे. ग्रीन इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक नीरज गुप्ता हैं. नीरज गुप्ता पर्यावरण के क्षेत्र में अच्छा काम करते हैं आमजन को जागरूक, पौधारोपण, जल-जंगल-जमीन को संरक्षण, आदि कार्यों को करते हैं. ट्रीबॉय कन्हैया लगातार पांच वर्षों से पर्यावरण को संतुलित करने में जुटे हैं. लोगों को जन्मदिन, शादी या शादी के सालगिरह के अवसर पर पौधरोपण, जागरूक कर आमजन को सचेत कर रहे हैं. इसमें लोगों ने काफी बढ़ चढकर हिस्सा ले रहे हैं. बताते चलें कि हालही में ट्रीबॉय कन्हैया को दैनिक जागरण ने भी सम्मानित किया था. ट्रीबॉय को यह सम्मान मिलते ही ईको क्लब के सदस्य शिवम, अमन, राहुल, कन्हैया, नाज ओज़ैर, अमित साहू अनेक शुभचिंतकों ने बधाईयाँ दी हैं.

Related Articles

Back to top button