छात्र नेता प्रिंस कुमार ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलसचिव को सौंपा मांग पत्र
छात्र नेता प्रिंस कुमार ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलसचिव को सौंपा मांग पत्र
जे टी न्यूज, मुंगेर :
मुंगेर विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र नेता प्रिंस कुमार ने कुलपति महोदय को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने छात्रों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए “छात्र जनता दरबार”, हेल्प डेस्क तथा हेल्पलाइन नंबर जैसी व्यवस्थाएं लागू करने की मांग की है।
प्रिंस कुमार ने अपने आवेदन में लिखा है कि छात्रों को दिन-प्रतिदिन प्रमाण पत्र, नाम शुद्धिकरण, अंक पत्र, मूल प्रमाण, मार्गेशन, आंतरिक परीक्षा अंक जौड़ने,सीएलसी, शुल्क रसीद, परीक्षा संबंधित कार्य आदि में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि समाधान न मिलने के कारण छात्र मानसिक रूप से भी तनाव में रहते हैं।
उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखीं:
1. प्रत्येक शुक्रवार को “छात्र जनता दरबार” का आयोजन हो।
2. विश्वविद्यालय स्तर पर “छात्र हेल्प डेस्क” की स्थापना की जाए।
3. एक शिकायत “हेल्पलाइन नंबर” एवं ईमेल जारी किया जाए।
4. सभी शिकायतों का निवारण 7 से 15 कार्य दिवसों के भीतर सुनिश्चित किया जाए। प्रिंस कुमार ने आशा जताई कि यदि ये सुविधाएं दी जाती हैं, तो इससे छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक व मानसिक स्थिति में सुधार होगा और विश्वविद्यालय तथा छात्रों के बीच संवाद व विश्वास का माहौल बेहतर होगा।
उन्होंने कुलसचिव महोदय से इस पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि छात्रों को राहत मिल सके।



