अगले 24-48 घंटों में हल्की बर्षा का है अनुमान
अगले 24-48 घंटों में हल्की बर्षा का है अनुमान
जे टी न्यूज, समस्तीपुर.
अगले 16 से 20 जुलाई के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 से 48 घंटो तक उत्तर बिहार के अधिकांश अनेक स्थानों पर हल्की हल्की बर्षा होने की संभावना है.इसके बाद बर्षा होने की संभावना में कमी आएगी .
यह मौसम पूर्वानुमान ग्रामीण कृषि मौसम सेवा,कृषि मौहम जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर द्वारा जारी किया गया है.
इस अवधि में अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस के आस पास रस सकता है.सापेक्ष आद्रता सुबह में 90-95 प्रतिशत तथा दोपहर में 40-45 प्रतिशत रहने की संभावना है.
पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूरवा हवा चलने का अनुमान है.


