संकल्पतरु फाउंडेशन की किसानों के साथ की बैठक संपन्न, फलदार पौधा लगा व आय दुगनी करने पर जोर 

संकल्पतरु फाउंडेशन की किसानों के साथ की बैठक संपन्न, फलदार पौधा लगा व आय दुगनी करने पर जोर

समस्तीपुर :- संकल्पतरु तत्वाधान में एकदिवसीय बैठक समस्तीपुर जिले के प्रगतिशील किसानों के बैठक धरमपुर में स्थित किसान मुकेश राय के घर पर आयोजित की गई है जिसकी अध्यक्षता राजेश कुमार राय ने की । बैठक में संकल्पतरु फाउंडेशन बिहार के प्रभारी ऑपरेशन कोऑर्डिनेटर अक्षय कुमार ने कहा संस्था के उद्देश्य कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डालने हुए कहा कि बिहार के आर्थिक स्थिति सुधारने और आय दुगनी करने पर बल देते हुए कहा कि संकल्पतारु फाउंडेशन तकनीक किसानों को फलदार पौधा का खेती करें अपनी आय को दुगनी कर सकते हैं

श्री अक्षय कुमार ने कहा कि संकल्प तरु फाउंडेशन के द्वारा पौधा निशुल्क दिया जाता है जैसे में आम अमरूद लीची नींबू कटहल मौसमी अनार से कीनू संतरा सभी पौधा निशुल्क दिया जाता है बैठक में कई किसानों ने अपने-अपने विचार रखें। मौके पर किसान दीप नारायण ठाकुर, दीपक कुमार, रवि शंकर कुमार, उत्तम कुमार राय, मुकेश कुमार, शंकर कुमार, सुरेश कुमार, राजेश कुमार, मंजयलाल दास, रामनिवास राय , सतीश प्रसाद, राजेश कुमार झा, आए हुए थे, किसानों को महत्वपूर्ण समय देने के लिए आभार प्रकट किया ।

Related Articles

Back to top button