गरीबों को वोट से वंचित करने वाली चुनाव आयोग के खिलाफ आंदोलन करेगी-माकपा

गरीबों को वोट से वंचित करने वाली चुनाव आयोग के खिलाफ आंदोलन करेगी-माकपा


जे टी न्यूज़, गोपालगंज :भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की गोपालगंज जिला कमिटी की बैठक का.विजय कुमार शाही अधिवक्ता की अध्यक्षता में हुई।बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी की बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी की गोद में बैठ कर नौजवानों,दलितों , अल्पसंख्यकों को वोट देने से वंचित करना चाहता है।

को चुनाव आयोग के इस संविधान विरोधी कुकृत्यों के खिलाफ बिहार में आंदोलन चल रहा है।हमारी पार्टी इस नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने देगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कॉरपोरेट और साम्राज्यवाद परस्त नीतियों के चलते आज मोदी का सच्चा मित्र अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को धमकी दे रहा है।भारत पर 50% टैरिफ लगाकर हमें कमजोर बनाना चाहता है।डोनाल्ड ट्रंप ने 30 से ज्यादा कह दिया कि भारत पाकिस्तान को हमने रुकवाया है।फिर भी हमारे देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप के सामने एक लब्ज़ नहीं बोल रहा है।
बैठक में जिला सचिव सच्चिदानंद ठाकुर ने अपना रिपोर्ट रखा ।जिसपर मुना कुमार,शिवनारायण बारी,मोहन डेविड,मैनेजर माली,नागेंद्र प्रसाद आदि ने अपने विचारों को रखा।

Related Articles

Back to top button