किसान कैसे हो आत्म निर्भर जब कृषि उत्पादकता का ब्यापक बाजार सुनिश्चित नहीं
किसान कैसे हो आत्म निर्भर जब कृषि उत्पादकता का ब्यापक बाजार सुनिश्चित नहीं 
जे टी न्यूज, खगड़िया :किसान कैसे हो आत्म निर्भर जब कृषि उत्पादकता का ब्यापक बाजार सुनिश्चित नहीं होगा और किसान कृषि उद्यमता की ओर नहीं बढ़ेंगे तक तक कृषि मुनाफे का क्षेत्र नहीं कहलायेगा
यह बात जिलाधिकारी खगड़िया नवीन कुमार से मिलने के बाद किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू ने कलेक्ट्रिये ट मे प्रत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा l
किसान नेता टुडू ने यह भी कहा कि, जिले मे किसान मक्का, केला, दूध, मछली, तो उत्पादन करते हैं लेकिन हम बिचोलियों के हाँथ बेच देते हैं छोटे से बड़े कृषि आधारित उद्योग की जरूरत यहाँ के किसानो को है इसलिए किसान को कृषि उद्यमी बनाने की पहल हमने जिलाधिकारी से मिलकर शुरू कर दिया है जिलाधिकारी ने काफी संजीदगी से संज्ञान लिया है l
किसान नेता टुडू ने कहा कि आगामी 30 अगस्त को किसानो, पशुपालकों, मथस्य पलकों का सेमिनार बिहार किसान मंच खगड़िया समाहरनालाय मे जिलाधिकारी के अध्यक्षता मे कराने जा रहा है जिसमे, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, मथस्य विभाग, पशुपालन विभाग, सहित सभी बैंक प्रबंधक, एल डी एम, उपस्थित रहेंगे l
किसान नेता श्री टुडू ने किसानो, पशुपालकों, दूध उत्पादक सहयोग समिति, मथस्य पालक सहयोग समिति, चैंबर ऑफ कॉमर्स से अपील की है कि कृषि आधारित उद्योग सेमिनार मे भाग ले ताकि खगड़िया मे मक्का आधारित पॉप कॉर्न, स्टार्च, हेचारी उद्योग, केला पर चिप्स, दूध पर पनीर, मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, मखाना प्रोसेसिंग यूनिट, जुट पर आधारित पत्सन उद्योग की जानकारी कृषि सेमिनार मे मिलेगा l
जिलाधिकारी खगड़िया से मिलने वाले मे मनीष कुमार सरपंच, चुनमुन देवी समिति सदस्य, मनीषा कुमारी, बीरबल यादव, मुरारी यादव, बाल्मीकि कुमार छाती, कुंदन रजक, विक्रम गौरव यादव, सुजीत कुमार, विमला देवी आदि लोग मौजूद थे


