अररिया में एसएसबी जवानों के लिए स्पेशल हेल्थ कैंप मोहिनी देवी रुंगटा हॉस्पिटल की पहल

अररिया में एसएसबी जवानों के लिए स्पेशल हेल्थ कैंप मोहिनी देवी रुंगटा हॉस्पिटल की पहल जे टी न्यूज, अररिया :
सीमाओं की हिफ़ाज़त करने वाले जवानों की सेहत की हिफ़ाज़त के लिए मोहिनी देवी रुंगटा हॉस्पिटल, अररिया ने आज एक अनोखी पहल की।
अररिया आरएस स्थित 52वीं वाहिनी एसएसबी परिसर में हॉस्पिटल की अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया।

सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में—
नेत्र विशेषज्ञ : डॉ. वैद्य नाथ कुमार विश्वास,दंत चिकित्सक : डॉ. जिम्मी गुप्ता, डॉ. रिषभ राज,
स्त्री रोग विशेषज्ञ : डॉ. अल्का,
जनरल फिजिशियन : डॉ. बी.के. सिंह, डॉ. नीरज रॉय ने जवानों, संदीक्षा सदस्याओं और बच्चों की स्वास्थ्य जाँच की और परामर्श दिया।

जांच, परामर्श और दवा — सब निःशुल्क

इस हेल्थ कैंप में कुल 111 कार्मिकों और परिजनों ने लाभ उठाया। चिकित्सकों ने आँख, दांत, स्त्री रोग और सामान्य रोगों की जाँच के साथ निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित कीं।

कमांडेंट महोदय का संदेश

कार्यक्रम में 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप भी मौजूद रहे।उन्होंने कहा—
“हमारे जवान सीमा पर डटे रहते हैं, जिससे उन्हें जिला अस्पताल की लंबी कतार में समय गंवाना पड़ता है। यह शिविर जवानों का समय बचाने और उनकी सेहत का ध्यान रखने के लिए आयोजित किया गया है।”

उन्होंने इस पहल के लिए हॉस्पिटल निदेशक डॉ. संजय प्रधान और उनकी टीम को धन्यवाद दिया।

कैंप में रही खास मौजूदगी

इस मौके पर एसएसबी के उप कमांडेंट उदय कुमार, आनन्द प्रकाश यादव, जोशी सागर प्रदीप, नि. प्रकाश चंद्र पांडे, स.उ.नि. इंदर सिंह, मु.आ. सुशील कुमार तथा मोहिनी देवी चेरीटेबल के प्रशासनिक अधिकारी अभिनन्दन नौटियाल सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक भी उपस्थित रहे।

सीमा पर सुरक्षा और समाज में सेवा — एसएसबी जवानों और मोहिनी देवी रुंगटा हॉस्पिटल की यह साझेदारी देशभक्ति और जनसेवा का शानदार उदाहरण बन गई।

Related Articles

Back to top button