अपह्रत युवक को 24 घण्टे के अंदर मधेपुरा पुलिस ने किया बरामद
अपह्रत युवक को 24 घण्टे के अंदर मधेपुरा पुलिस ने किया बरामद 
जे टी न्यूज,बिहारीगंज/ मधेपुरा(गुलजार):
बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुकर चक वार्ड संख्या 8 निवासी चन्देश्वरी मंडल के 15 वर्षीय पुत्र मनखुश कुमार का अपहरण बुधवार को कर लिया गया था। इस मामले को लेकर बिहारीगंज थाना में अपहरण का मामला परिजनों के द्वारा दर्ज करवाया गया था। पुलिस के तफ्तीश के क्रम में अपहृत युवक का लोकेशन मधेपुरा का मिल रहा था। इसी क्रम में गुरुवार को मधेपुरा पुलिस टीम और टेक्निकल सेल की टीम की मदद से मधेपुरा टीपी कॉलेज के समीप से अपहृत युवक मनखुश कुमार को बरामद कर लिया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि मेरा पुत्र मनखुश कुमार का मोबाइल चालू हुआ तो परिवार के सभी सदस्यों ने उसे पर फ़ोन करना शुरू किया लेकिन फोन बार-बार काट दिया जाता था l मनखुश कुमार का दोस्त अमित कुमार मैसेज कर उसके मोबाइल पर मैसेज भेजा और उधर से मैसेज का जवाब आया l अब मनखुश इस दुनिया में नहीं है या अंतिम मैसेज कर रहा हूं। थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि कांड संख्या 379/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था l अपह्रत मनखुश कुमार को मधेपुरा से बरामद किया गया l 164 का बयान करवाया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


