रहिका प्रभारी के निलंबन की मांग को लेकर आक्रोशित युवाओं ने किया पुतला दहन।
युवाओं ने किया आक्रोश मार्च निकालकर किया जमकर नारेबाजी।
रहिका प्रभारी के निलंबन की मांग को लेकर आक्रोशित युवाओं ने किया पुतला दहन। / युवाओं ने किया आक्रोश मार्च निकालकर किया जमकर नारेबाजी।
जे टी न्यूज, मधुबनी(विष्णुदेव सिंह यादव):
अनशनकारी नेता मनोज झा की मांग के समर्थन में अनशन के छठे दिन युवाओं का आक्रोश चरम पर रहा। रहिका स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर युवाओं ने आक्रोश मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने प्रभारी का पुतला दहन भी किया। युवाओं प्रभारी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर उपस्थित जन समूह स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर काफी नाराज़ बताए जा रहे हैं।
वहीं अनशन के छठे दिन अनशनकारी की तबियत में धीरे धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। अनशनकारी मनोज झा के माध्यम से बताया गया है कि उनका वजन 12 किलो के करीब कम हो गया है। ब्लड प्रेशर का लेवल शनैः शनैः नीचे की ओर जा रहा है। उक्त विषय पर प्रशासनिक शिथिलता अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा है कि अनशन के छठे दिन आज तक ना तो कोई प्रशासनिक सुरक्षा मुहैया कराई गई है और ना ही उन्हें यह पता है कि अनशन का मजिस्ट्रेट कौन है। जिसकी सूचना उन्होंने मेल के माध्यम से सरकार, मंत्री और प्रशासन को भी दी है।


