जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

Un aspecto interesante sobre la salud masculina es que muchos hombres experimentan problemas relacionados con la función sexual a lo largo de sus vidas. De hecho, se estima que una de cada cuatro personas que buscan tratamiento para esta condición son menores de 40 años. Aunque existen diversas causas para estos problemas, desde factores psicológicos hasta afecciones médicas, la conversación abierta sobre el tema es esencial para el bienestar. Algunos hombres pueden buscar tratamientos como el medicamento que se puede obtener al “, aunque es importante consultar a un médico antes de tomar cualquier decisión. La educación y el apoyo son fundamentales para abordar este tema común y sensible.
जे टी न्यूज, खगड़िया: कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय खगड़िया में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में आज दिनांक-16 सितंबर 2025 से ” बिहार अधिकार यात्रा” कार्यक्रम चल रहा है।
खगड़िया जिला में “बिहार अधिकार यात्रा” कार्यक्रम के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के सम्बोधन कार्यक्रम स्थल में भारी बारिश होने कारण स्थल परिवर्तन किया गया है। अब खगड़िया विधानसभा में बलुआही बस स्टैंड के पास ,परबत्ता विधानसभा में महेशखूंट चौक और बेलदौर विधानसभा के पिरनगरा हाईस्कूल के मैदान में होना है।
“बिहार अधिकार यात्रा” कार्यक्रम को लेकर खगड़िया जिला के सभी साथी तैयारी में लग गये हैं। राजद के सभी साथी गाँव-गाँव में तेजस्वी प्रसाद यादव के आगमन की जानकारी राजद के सभी कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर राजद कार्यकर्ता सहित खगड़िया के आमजन काफी उत्साहित हैं कि बिहार के भविष्य नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव उनसे सीधे संवाद करने आ रहे हैं।
खगड़िया जिला में “बिहार अधिकार यात्रा” ऐतिहासिक और अभूतपूर्व रहेगा क्योंकि बिहार सहित खगड़िया के आमजन जानते हैं कि तेजस्वी प्रसाद यादव जो कहते हैं वह करते हैं। उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार के युवाओं से वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम दस लाख युवाओं को नौकरी देगें तो नीतीश कुमार कहते थे कि पैसा कहाँ से लायेगा। जब महागठबंधन की सत्रह महीनें की सरकार में उपमुख्यमंत्री बने तो बहुत कम समय में शिक्षा विभाग में लाखों युवाओं को शिक्षक की नौकरी दिया और अन्य कई विभागों में पाँच लाख नौकरी दिया। नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया। विकास मित्र का मानदेय 25,000 रुपया, टोला सेवक ,तालिमी मरकज का मानदेय भी दौगुना कर दिया। खेल नीति लागू कर खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति करने का कानून बनाकर खिलाड़ियों को नौकरी दिया। मेडल लाओ नौकरी पाओ, उधोग नीति बनाकर बिहार उधोग की स्थापना कर बिहार वासियों को रोजगार दिया। ऐसे ऐसे बहुत सारे बिहार के विकास के लिए काम किये हैं यह बिहार की जनता देख चुकी है कि बिहार के सिर्फ और सिर्फ एक ही ऐसे नेता हैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जो बिहार के विकास के लिए काम करते हैं और बिहार की बागडोर जब बिहार की इसबार के विधानसभा चुनाव में देगी तो दवाई,करवाई और सुनवाई वाली सरकार बनेगी।
इस बार भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार के युवाओं और आमजन से वादा किया है उसे जरुर पूरा करेगें क्योंकि बिहार के सभी वर्गों का साथ तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ है। आज के जहानाबाद में “जन अधिकार यात्रा” में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को जन समर्थन मिला है इससे स्पष्ट हो गया है कि बिहार की जनता इस बार के विधनसभा चुनाव में तेजस्वी प्रसाद यादव को ही अपना मुख्यमंत्री बनायेंगें।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंचायतीराज प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव,जिला प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव,जिला महासचिव चंदन सिंह,आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज,जिला मीडिया प्रभारी सह पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार,, खगड़िया प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया, राजद नेता अजय चौरसिया, चौथम प्रखंड प्रधानमहासचिव सुमित कुमार,राजद नेता आशीष कुमार ,रविश यादव आदि मौजूद थे।

