प्रधानाचार्य प्रो.डॉ. गुलरेज रहमान की अगुवाई में राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय बना हरित-सांस्कृतिक केंद्र  

प्रधानाचार्य प्रो.डॉ. गुलरेज रहमान की अगुवाई में राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय बना हरित-सांस्कृतिक केंद्र

 

जे टी न्यूज, सहरसा:

राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय, सहरसा ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में सेवा पर्व–2025 को एक यादगार और प्रेरणादायी अवसर बना दिया। महाविद्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम की अगुवाई स्वयं यशस्वी प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. गुलरेज रौशन रहमान ने की।

उन्होंने पौधा रोपते हुए कहा – “वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य तभी साकार होगा जब शिक्षा, सेवा और संस्कृति साथ मिलकर चलें।”

*राष्ट्रीय पृष्ठभूमि*

 

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पर्व को “सेवा, रचनात्मकता और सांस्कृतिक गौरव” के राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मनाने की घोषणा की है।

पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. ललित नारायण मिश्र ने बताया कि “विकसित भारत के रंग, कला के संग” टैगलाइन के तहत देशभर में कार्यशालाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सहरसा महाविद्यालय में वृक्षारोपण और परिसर का सौंदर्यीकरण इसी का हिस्सा है।

 

*पर्यावरणीय प्रतिज्ञा*

 

वन विभाग सहरसा के पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा – “वृक्षारोपण केवल प्रकृति-संवर्धन ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण सौंपने का वादा है। राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय ने इस दिशा में जो पहल की है, वह अनुकरणीय है।”

 

*छात्र-छात्राओं को सम्मान*

 

एनएसएस नोडल पदाधिकारी डॉ. इन्द्रकांत झा ने इस सेवा पर्व में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया।

 

*शिक्षकों की ऐतिहासिक भागीदारी*

 

कार्यक्रम की शोभा उस समय और बढ़ गई जब महाविद्यालय के सभी विद्वान शिक्षक इसमें शामिल हुए।

इस अवसर पर उपस्थित थे –

डॉ. अरुण कुमार झा, डॉ. उर्मिला अड़ोरा, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. राम अवधेश, डॉ. अक्षय कुमार चौधरी, डॉ. आलोक कुमार झा, डॉ. लक्ष्मीकुमार कर्ण, डॉ. मंजूर आलम, डॉ. नागेन्द्र राय, डॉ. निर्मल कुमार, डॉ. अर्पणा, डॉ. पिंकी, डॉ. प्रीति, डॉ. वीणा मिश्र, डॉ. सुप्रिया, डॉ. अंकिता, डॉ. निखिल, डॉ. अखिलेश, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. हनी, डॉ. कमलाकांत, डॉ. मनोज, डॉ. किरण, डॉ. प्रीति, डॉ. रूपक, डॉ. रूद्र किंकर वर्मा, डॉ. मनोज कुमार प्रशांत, डॉ. रूपक इत्यादि।

 

राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय ने सेवा पर्व–2025 को न सिर्फ एक उत्सव बनाया, बल्कि इसे “हरित-संस्कृति और विकसित भारत का संकल्प” का रूप भी दिया।

प्रिंसिपल डॉ. गुलरेज रहमान के नेतृत्व में आयोजित यह वृक्षारोपण कार्यक्रम आने वाले समय में निश्चय ही सहरसा और पूरे सीमांचल-कोसी क्षेत्र के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक परिदृश्य को नई पहचान देगा।

Related Articles

Back to top button