पांच दिवसीय दुर्गा मेला की तैयारी पूरी, प्रशासन अलर्ट , मेले की निगरानी में लगेगी सीसीटीवी कैमरे   

पांच दिवसीय दुर्गा मेला की तैयारी पूरी, प्रशासन अलर्ट , मेले की निगरानी में लगेगी सीसीटीवी कैमरे

 

 

जेटी न्यूज चौसा/मधेपुरा (अंसार आलम) :

चौसा प्रखंड के वैष्णवी दुर्गा मंदिर सहित इलाके के अन्य दुर्गा मंदिरों में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट मूड में है। मधेपुरा प्रशासन द्वारा चौसा के विभिन्न दुर्गा मंदिरों पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी को प्रति नियुक्त किया गया है l इतना ही नहीं इन जगहों पर निगरानी के लिए थाना मुख्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने करीब चौसा के 19 जगह पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है।

पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है l इस कड़ी में संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही हैl इलाके भर के सुप्रसिद्ध वैष्णवी दुर्गा मेला चौसा मुख्यालय जनता हाई स्कूल के मैदान में आयोजित मेला में प्रत्येक दिन लाखों की संख्या में भी लगा रहता है, माना जाता है कि जिले का सबसे बड़ा मेला चौसा में ही लगता है जिस कारण यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, चौसा पुलिस लगातार प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके में फ्लैग मार्च निकालकर शांति व अमन चैन से पूजा को संपन्न कराने की संदेश दे रहे है।

 

मेला में सजने लगी खाने पीने की स्टॉल एवं रंग-बिरंगे झूला :

 

पांच दिवसीय दुर्गा मेला में अब धीरे-धीरे दुकान सजने लगी हैl इस मेले में लगभग 100 दुकान लगती है जिसमें एक से बढ़कर एक खाने पीने की व्यंजन, सिंगर, खिलौने, तांबा एवं पीतल के बर्तन, आइसक्रीम सहित कई दुकानें लगती है l वहीं स्थानीय चौसा बाजार में भी खरीदारी के लिए विभिन्न दुकानों में भीड़ लगी रहती है। चौसा का वैष्णवी दुर्गा मंदिर का रंग रोगन एवं पूजा पंडाल काफी आकर्षक तरीके से बनाया गया है। वही मंदिर में माता दुर्गा की प्रतिमा के साथ-साथ माता लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिक जी महाराज, गणेश जी एवं मां काली की प्रतिमा को कलाकार अंतिम रूप दे चुके है। मेला में लगे लगभग तीन टावर झूला, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, नाव झूला, सर्कस एवं जादूगर की स्टॉल लग गई है। मेले में बच्चों युवाओं एवं महिलाओं के विभिन्न प्रकार के लगे स्टाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

 

सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा से रखेगी नजर :

 

जानकारी के अनुसार सभी पूजा पंडाल सीसीटीवी से लैस रहेंगे l खास कर चौसा मुख्यालय का वैष्णवी दुर्गा मंदिर पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। चौसा थाना में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि मेला में मनचले, शराबी, एवं और सामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी, खासकर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी, मेला की निगरानी के लिए विशेष रूप से पुलिस वालों को लगाया जाएगा

Related Articles

Back to top button