कविवर हरिनंदन साह की अध्यक्षता में मासिक काव्य संध्या का आयोजन
कविवर हरिनंदन साह की अध्यक्षता में मासिक काव्य संध्या का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: स्थानीय केंद्रीय विद्यालय पथ स्थित कुसुम पांडे स्मृति साहित्य संस्थान में कविवर हरिनंदन साह की अध्यक्षता में मासिक काव्य संध्या का आयोजन किया गया। जिसका सफल संचालन गजलकार प्रवीण कुमार चुन्नू ने किया। काव्य गोष्ठी की शुरुआत डॉ.रामसूरत प्रियदर्शी के सरस्वती वंदना एवं देवी वंदना गायन से की गई। इस अवसर पर कवि राम लखन यादव, डॉ गंगा प्रसाद आजाद समतलपुरी, नरेंद्र कुमार सिंह त्यागी, राम सुंदर सिंह, कुमार अमरेश, अमरनाथ कुमार, दीपक कुमार श्रीवास्तव,परमानंद लाभ, रंजना लता,यशवंत कुमार, प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार,मो.जावेद ने अपनी अपनी रचनाओं को सुना कर शमां बांधा।जबकि भुवनेश्वर मिश्र ने सस्वर गीत गाकर सबों को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं रामाश्रय राय राजेश ने अपनी शैली में राजनीति पर व्यंग कर काफी तालियां बटोरी। हास्य कवि विष्णु कुमार केडिया ने अपने परंपरागत लहजे में कविता पाठ कर सबको लोटपोट कर दिया। आयोजक कवि शिवेंद्र कुमार पांडे व राजकुमार चौधरी ने हिंदी दिवस की प्रासंगिकता पर अपनी रचना को सुना कर एक नए वातावरण का सृजन किया और प्रवीण कुमार चुन्नू ने देवी मां को समर्पित गजल गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया।अंत में अध्यक्ष हरिनंदन साह ने अपनी सुरीली आवाज में “अब पीपल में छांव कहां है, पहले जैसा गांव कहां है” गाकर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।



