131-कल्याणपुर में सिंगल विंडो केंद्र का डीएटीम ने किया निरीक्षण
निर्वाचन तैयारियों को लेकर दिए सख्त निर्देश, कहा – पारदर्शिता और समयबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता
131-कल्याणपुर में सिंगल विंडो केंद्र का डीएटीम ने किया निरीक्षण
निर्वाचन तैयारियों को लेकर दिए सख्त निर्देश, कहा – पारदर्शिता और समयबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता
जे टी न्यूज, समस्तीपुर : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने मंगलवार को कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र (संख्या–131) अंतर्गत स्थापित सिंगल विंडो केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने नामांकन प्रक्रिया, अभिलेखों के संधारण, कर्मियों की उपस्थिति, सुरक्षा व्यवस्था और अभ्यर्थियों की सुविधा से जुड़ी तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि “नामांकन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, सुव्यवस्थित और समयबद्ध ढंग से संपन्न होनी चाहिए।” डीएम ने नामांकन स्थल पर बनाए गए विभिन्न काउंटर, अभ्यर्थियों के प्रवेश मार्ग, रसीद काउंटर, मीडिया वेटिंग एरिया, सीसीटीवी व्यवस्था और सुरक्षा प्वाइंट का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री कुशवाहा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो तथा मतदाताओं एवं अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पूर्व से दुरुस्त रहें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का पर्व है, इसे शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।इस मौके पर निर्वाची पदाधिकारी-सह-सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार ने उपस्थित कर्मियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने और हर कार्य को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। समग्र रूप से निरीक्षण संतोषजनक पाया गया। जिला पदाधिकारी ने अंत में कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियाँ समयपूर्व पूरी की जाएँ, ताकि कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके।