विपक्ष में बिठाने के लिए सुपौल की जनता का आभार : मिन्नत रहमानी
विपक्ष में बिठाने के लिए सुपौल की जनता का आभार : मिन्नत रहमानी
चुनावी हार के बाद महागठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी मिन्नत रहमानी का संदेश
जे टी न्यूज, सुपौल:

सुपौल की सेवा को समर्पित हूं अनवरत समर्पित रहूंगा। सुपौल एवं मरौना प्रखंडों और सुपौल नगर परिषद के सभी मतदाताओं का आभारी हूं। विगत 2020 चुनाव में लगभग साठ हज़ार और इस बार 2025 में करीब अस्सी हज़ार मतों का आशीर्वाद विश्वास मुझे प्रदान किया है इसके लिए आजीवन ऋणी रहूंगा। उक्त बातें कहना है सुपौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मिन्नत रहमानी का। उन्होंने कहा कि जनादेश का सम्मान करता हूं तथा नव निर्वाचित विधायक बिजेन्द्र प्रसाद यादव का दिल से सम्मान है, सकारात्मक रचनात्मक विपक्ष के तौर पर सुपौल के विकास के लिए सदैव समर्थन रहेगा। परंतु जहां जनता के हक-हकूक पर प्रहार होगा वहां पूरी मजबूती एवं मुस्तैदी से प्रतिरोध भी होगा। जनता के सवालों पर संघर्ष की सियासत सदैव जारी रहेगा।

रहमानी ने कहा कि मैं सिर्फ चुनावी राजनीति करने को सियासत में नहीं आया हूं बल्कि छात्र राजनीति से लेकर कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के रास्ते अपने नेता राहुल गांधी जी के विचारों के अनुरूप विचारों की राजनीति को सर्वोपरि मान कर विगत दस वर्षों से लगातार सुपौल की सेवा में हूँ । चुनाव का परिणाम भले ही मेरे पक्ष में नहीं है लेकिन जनता की शक्ति मेरी हिम्मत को बढ़ाती है । विगत एक दशक से सुपौल की जनता के बीच बना रहा, वैसे ही आगे भी मौजूद रहूंगा।
विधानसभा चुनाव के नतीजों ने जहां राजनीतिक हलकों में नए समीकरणों को जन्म दिया है, वहीं महागठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी मिन्नत रहमानी पराजय के बावजूद उन्होंने एक ज़िम्मेदार जनप्रतिनिधि की तरह जनता के विश्वास, समर्थन और अपेक्षाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए मिन्नत रहमानी ने कहा चुनाव केवल जीत और हार का खेल नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की एक सतत यात्रा है, जिसमें जनता का हर मत, हर आवाज़ और हर उम्मीद अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने समर्थन दिया और साथ ही उन लोगों की भावनाओं को भी स्वीकार करते हैं जिन्होंने अलग विकल्प चुना। लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि होता है, और यह परिपक्व राजनीतिक संस्कृति का हिस्सा है कि हर परिणाम को विनम्रता और संयम के साथ स्वीकार किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव परिणाम उनके जनसेवा के संकल्प को कमजोर नहीं कर सकते। वे आगे भी क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए जनता की आवाज़ बनकर कार्य करते रहेंगे। विपक्ष में रहकर भी जनहित को प्राथमिकता देना उनकी राजनीतिक सोच का मूल है। साथ ही क्षेत्र की सामाजिक सौहार्द, राजनीतिक शालीनता और विकास की गति को बनाए रखना सभी दलों की साझा जिम्मेदारी है। मतभेदों के बावजूद संवाद और सहयोग लोकतंत्र को मजबूत करते हैं। जनता की तकलीफों, मुद्दों और आकांक्षाओं के लिए उनका दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। मिन्नत ने कहा हम नए सरकार से उम्मीद करेंगे कि जितने भी वादे सुपौल एवं बिहार के लोगों के साथ किया गया वे अपने वादों को पूरा करेंगे और यहां के विकास में चार चांद लगाएंगे।
कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष प्रो सूर्य नारायण मेहता ने कहा कि ज़िला के सभी पांचों सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में बड़ी संख्या में लोगों ने वोट किया उसके बावजूद हमलोग सीट जीत नहीं पाए । हार की समीक्षा हेतु शीघ्र मंथन किया जाएगा कि कहाँ क्या कमी रह गई ।
प्रेस वार्ता में जितेंद्र झा, विनोद यादव, पिताम्बर पाठक, प्रमोद यादव, सोनू आज़ाद, रामसागर पासवान, गणदेव यादव, सुनील सिंह, सुशील यादव, दिवाकर कुमार, इरफान बिहारी, रामपुकार सिंह, संजय भारती पासवान, पप्पू वर्मा आदि मौजूद रहे ।


