लूट मामले का ईनामी अपराधी अरेस्ट.पिछले साल फरवरी में की थी लूटपाट
पुलिस ने 10 हजार का रखा था इनाम
लूट मामले का ईनामी अपराधी अरेस्ट.पिछले साल फरवरी में की थी लूटपाट
पुलिस ने 10 हजार का रखा था इनाम

जे टी न्यूज, समस्तीपुर : ज़िले के पटोरी थाना क्षेत्र के पटोरी धमौन सड़क के पुलिया के पास गत वर्ष हुई लूट के मामले में फरार चल रहे इनामी अपराधी को एसटीएफ के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश पटोरी थाने के धमौन गांव के राजबल्लभ राय का पुत्र राकेश कुमार उर्फ अक्के बताया गया है। फरारी की स्थिति में इस बदमाश पर पुलिस ने 10000 का इनाम भी घोषित कर रखा था। पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल 9 फरवरी को दरबार गांव निवासी राहुल कुमार शर्मा तड़के करीब 3:45 बजे ट्रेन से पटोरी स्टेशन पर उतरे थे। ट्रेन से उतरने के बाद पटोरी स्टेशन से बाहर निकले तो बाहर दो युवक को देखा। जिससे उन्होंने कौवा चौक जाने के लिए कोई सवारी के बारे में पूछा। एक युवक ने कहा कि उसे भी वही जाना है। वह उनके साथ बाइक पर बैठ गए। इसके बाद एक और युवक इस बाइक पर आकर बैठ गया, यानी कुल बाइक पर चार लोग बैठ गए। कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद उक्त युवक बाइक को धमौन गांव के रास्ते मोड़ दिया। हल्ला करने पर भी वह बाइक नहीं रोका और आगे पुल के पास ले जाकर उसके साथ लूटपाट की थी। बैग में 15000 नगद के अलावा गले का चकती आदि छीन लिया।
इस मामले में पूर्व में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जबकि राकेश फरारी की स्थिति में था एसटीएफ के सहयोग से इसे गिरफ्तार कर लिया गया है अब जेल भेजा जा रहा है।


