गुप्त सूचना पर दो युवक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर दो युवक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
जे टी न्यूज, समस्तीपुर :

ज़िले के शिवाजीनगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को एक अवैध देसी कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के राजौर–रामभद्रपुर पंचायत अंतर्गत गंगारही यादव टोल जाने वाले तीन बटिया के पास से दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवकों ने अपनी पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के काजी डुमरा गांव निवासी संजय यादव के 19 वर्षीय पुत्र राजा कुमार, और दली अहमद के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद लाल बाबू बताया है। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिला कि अवैध हथियार के साथ उक्त रास्ते से आवाजाही कर रहे है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। तलाशी के दौरान इन लोगों के पास से एक अवैध देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के उद्देश्य और संभावित उपयोग से संबंधित सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। और आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास तलाशा जा रहा है, ताकि यह पता चल सके कि वे पहले से किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त रहे हैं या नहीं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों के साथ घूमने वाले रोक लगाने में महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।


