एम.एल.टी. कॉलेज सहरसा के सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो. ब्रजेंद्र नारायण सिंह का निधन
एम.एल.टी. कॉलेज सहरसा के सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो. ब्रजेंद्र नारायण सिंह का निधन

जे टी न्यूज, मोहनपुर/बिहारीगंज :
बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी, प्रभा इंडेन गैस एजेंसी प्रोपराइटर के पिता एवं एम.एल.टी. कॉलेज, सहरसा के सम्मानित सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो. ब्रजेंद्र नारायण सिंह का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
वे दो पुत्र, तीन पुत्री और भरा–पूरा परिवार छोड़ गए। उनके निधन से क्षेत्र में गहरा शोक है।
*राजनीतिक–सामाजिक हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि*

संवेदना व्यक्त करने वालों में—
नरेंद्र नारायण यादव, विधान परिषद सदस्य डॉ. संजीव सिंह, डॉ. अजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद डॉ. रेणु कुशवाहा, पूर्व मंत्री रविंद्र चरण यादव, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना,प्रो.डॉ. रामनरेश सिंह, प्रो.डॉ. जवाहर पासवान, कांग्रेस नेता केशर सिंह, डॉ. प्रो. पूजा भारती, इंटक जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, भाजपा नेता अखिलेश कुमार सिंह उर्फ नुनु बाबू, प्राचार्य रविंद्र कुमार रमन, डॉ. डी.के. सिन्हा, डॉ. इन्द्रभूषण कुमार, डॉ. एस.के. संत, डॉ. ए.के. मिश्रा, डॉ. मिथलेश कुमार, डॉ. बिबेक भारती, डॉ. संदीप कुमार सोनू, डॉ. संतोष कुमार, देवेश सिंह, अमिताभ सिंह, गुड्डू बाबू, रजनीश कुमार बबलू, प्रशांत कुमार, आदित्य नारायण यादव, अमलेश कुमार, अमृत कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, अजित कुमार सिंह, त्रिपुरारी सिंह और रमण सिंह शामिल हैं।

सभी ने प्रो. सिंह के सरल, अनुशासित और प्रेरक व्यक्तित्व को नमन करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।



