शराब माफियां के उड़े होश चुन चुन कर ठिकाने लगा रही है पुलिस

शराब माफियां के उड़े होश चुन चुन कर ठिकाने लगा रही है पुलिस

7.92 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ जगमोहन उर्फ बेंगा व एक पियक्कड़ को लगाया ठिकाना

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)

2025 विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार बनते ही पूरे बिहार में पुलिस मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। पुलिस की पांवर सातवें आसमान पर है। शराब माफियां में खलबली मच गई है। वही करगहर पुलिस अपनी लंबी हाथ पसारते हुए शराब माफियां बालू माफियां गौ तस्कर अपराधी व भ्रष्टाचारियों की नकेल कसने में दिन-रात एक कर दी है। चाहे इलाके में कुछ भी हो क्षेत्र में शांति व अमन चैन के लिए पुलिस शराब माफियां बालू माफियां अपराधियों को देर सबेर पाताल से भी ढूंढ ही लेती है। इसके लिए पुलिस को दिन रात क्यों न एक करनी पड़े। करगहर थाना अंतर्गत गोरी निवासी जगमोहन उर्फ बेंगा जिसकी उम्र 41 वर्ष बताई गई है। इनके पिता का नाम शोभा राम है। इन्हीं के घर से 7 पॉइंट 92 लीटर एट पीएम टेट्रा पैक का 44 पीस अंग्रेजी शराब पुलिस को हाथ लगी है। वही एक शातिर पियक्कड़ शमशाद अंसारी पिता शेर मोहम्मद अंसारी ग्राम अररुआं थाना करगहर को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। करगहर थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि मैं कानून का रखवाला हूं। और कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले को किसी भी सूरत में कभी भी कही भी नहीं बख्शे जायेंगे। इसके लिए चाहे कुछ भी हो जाए। मैं जहां रहता हूं पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करता हूं। ड्यूटी से लापरवाही नहीं क्षेत्र में लोगों को अमन चैन शांति व खुशहाली हर हाल में कायम करने के लिए पुलिस सख्त प्रयास कर रही है। वही दोनों गिरफ्तार व्यक्ति को विधि सम्मत अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया। मामले की जानकारी करगहर थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय व एस आई अभिषेक कुमार द्वारा प्राप्त हुआ है।

Related Articles

Back to top button