शिक्षिका शिवानी हत्याकांड 48 घंटे में सुलझा

शिक्षिका शिवानी हत्याकांड 48 घंटे में सुलझा

गलत पहचान में चली गोली, 3 लाख की सुपारी साजिशकर्ता महिला समेत तीन गिरफ्तार

जे टी न्यूज, नरपतगंज

नरपतगंज में स्कूल जाने के रास्ते पर गोली मारकर हत्या की गई शिक्षिका शिवानी वर्मा (25) के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्या किसी व्यक्तिगत दुश्मनी में नहीं बल्कि गलत पहचान के कारण सुपारी किलिंग थी। पुलिस ने 48 घंटे में केस को सुलझाते हुए दो शूटर और हत्या की मुख्य साजिशकर्ता महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यामाहा FZ बाइक, देशी कट्टा और घटना के दौरान पहने कपड़े-जूते भी जब्त किए हैं

🟨 पति के अवैध संबंध के शक ने ली गलत महिला की जान

फारबिसगंज निवासी हुस्न आरा को संदेह था कि उसके पति का एक महिला शिक्षिका से अवैध संबंध है। इसी शक में उसने राजा और छोटू के साथ मिलकर 3 लाख रुपये में सुपारी किलर्स को हत्या का जिम्मा सौंप दिया।

🔹 किलर्स को निशाने का नाम, स्कूल रूट, स्कूटी मॉडल और टाइमिंग दी गई थी।

🔹 निर्धारित शिक्षिका उस दिन अवकाश पर थी।

🔹 शिवानी वर्मा उसी रूट और समान स्कूटी से आ रही थीं।

👉 गलत पहचान में निर्दोष शिक्षिका शिवानी की हत्या कर दी गई।

🔷 वारदात ऐसे हुई

3 दिसंबर, सुबह 9:20 बजे, शिवानी अपनी स्कूटी से कन्हैली शिव मंदिर के पास पहुँचीं।

बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोका और पीछे से गर्दन में गोली दाग दी।

अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी खाबदह–दरगाहीगंज होकर NH से भाग निकले और बाइक वापस शाहनवाज को लौटा दी।

*SIT ने ऐसे खोला राज

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (फारबिसगंज) के नेतृत्व में बनी विशेष अन्वेषण दल (SIT) ने:

CCTV फुटेज,तकनीकी ट्रैकिंग,

वैज्ञानिक विश्लेषण,संदिग्ध मूवमेंट मैपिंग के जरिए 48 घंटे में किलर्स तक पहुँच बनाई।

*गिरफ्तार आरोपी*

मो. मारूफ (22) रामपुर, फारबिसगंज शूटर

मो. सोहैल रेफरल रोड, फारबिसगंज साथ में बाइक पर, गोली मारने में शामिल l

हुस्न आरा फारबिसगंज हत्या की साजिशकर्ता,फरार आरोपी: राजा और छोटू (सुपारी देने वाले) — खोज जारी

*बरामद सामान*

यामाहा FZ बाइक

देशी कट्टा

वारदात के कपड़े और जूते

*आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम*

मुकेश कुमार साहा, SDPO, फारबिसगंज,सुशील कुमार, SDPO, अररिया,थानाध्यक्ष: नरपतगंज, फारबिसगंज, फुलकाहा, घुरना, जोकीहाट एवं

DIU स्पेशल टीम

*पुलिस का आधिकारिक बयान* “गलत पहचान में निर्दोष शिक्षिका की हत्या हुई। मुख्य आरोपी पकड़े जा चुके हैं, अन्य फरार के विरुद्ध छापेमारी जारी।”

🟥 हाईलाइट बॉक्

गलत समझा, गलत मारा!

पति के शक ने ले ली एक निर्दोष की जान

3 लाख की सुपारी — 48 घंटे में SIT का कमाल

बाइक, कट्टा, कपड़ा बरामद — दो शूटर व महिला गिरफ्तारl

*सबक:* शक, साजिश और गलत पहचान… कितनी जानें ले सकता है?

Related Articles

Back to top button