पूर्णिया एयरपोर्ट पर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह का जोरदार स्वागत

पूर्णिया एयरपोर्ट पर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह का जोरदार स्वागत

जे टी न्यूज, पूर्णिया:
पूर्णिया हवाई अड्डा चालू होने के बाद सीमांचल की दिल्ली तक की राह तेज और सीधी हो गई है। इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली से लौटे अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह का एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार अभिनंदन किया।

टर्मिनल के बाहर पहुंचते ही फूल-माला, जयकारों और उत्साहपूर्ण नारेबाजी के साथ समर्थकों ने स्वागत किया। एयरपोर्ट परिसर में माहौल उत्सव जैसा हो उठा।पूर्णिया एयरपोर्ट सीमांचल की विकास उड़ान है, अब हर क्षेत्र में नई गति आएगी।

*विकास की नई दिशा*

दिल्ली से तेज़ और नियमित कनेक्टिविटी,व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य में सुविधा,अररिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा को सीधे लाभ,निवेश और रोजगार की संभावना मजबूतl

*एयरपोर्ट पर ऊर्जा से भरा स्वागत*

युवाओं की भीड़,लाइव कवरेज और मोबाइल सेल्फी,“सीमांचल बदलेगा!” के नारे से गूंजा हवाई अड्डा

Related Articles

Back to top button