टी पी कॉलेज मधेपुरा में एआई टूल्स पर एकल व्याख्यान आयोजित
टी पी कॉलेज मधेपुरा में एआई टूल्स पर एकल व्याख्यान आयोजित
एआई से डरें नहीं, जिम्मेदारी से अपनाएं : डॉ. अनिल ठाकुर
जे टी न्यूज, मधेपुरा:

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के बीसीए विभाग में शनिवार को इम्पोर्टेंस ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल्स विषय पर एकल व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. अनिल ठाकुर, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र, के.डी.एस. कॉलेज गोगरी (मुंगेर विश्वविद्यालय) ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता कंप्यूटर विज्ञान की अहम शाखा है, जो मानव सोच की नकल कर कार्य करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि एआई से डरने की नहीं, बल्कि सावधानी और समझदारी के साथ मित्रता करने की आवश्यकता है।
डॉ. ठाकुर ने कहा कि हर तकनीक के सकारात्मक व नकारात्मक दोनों पहलू होते हैं, इसलिए एआई को उत्तरदायित्व और नैतिकता के साथ आगे बढ़ाना जरूरी है। जैसे-जैसे एआई दैनिक जीवन का हिस्सा बन रहा है, उसके नैतिक प्रभावों पर गंभीर विचार आवश्यक है।
मुख्य अतिथि बीएनएमयू, मधेपुरा के परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने कहा कि एआई के बढ़ते उपयोग से संस्थानिक नैतिकता और मनोवैज्ञानिक संतुलन प्रभावित हो रहा है, जिस पर सतर्कता जरूरी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि तकनीक को अपनाते समय मानवीय मूल्यों और सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देनी चाहिए। तकनीक मनुष्य के लिए है, मनुष्य तकनीक के लिए नहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। अतिथियों ने महाविद्यालय के संस्थापक कीर्ति नारायण मंडल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। स्वागत-सम्मान के बाद धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष के.के. भारती ने किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



