विधायक मीना कामत ने किया एसएसबी द्वारा आयोजित एकता दौड़ का उद्घाटन 

विधायक मीना कामत ने किया एसएसबी द्वारा आयोजित एकता दौड़ का उद्घाटन

जेटी न्यूज मधुबनी :

एसएसबी की 18वीं बटालियन की ओर से देश की एकता,अखंडता व संप्रभुता की अक्षुण्णता के लिए श्रीरामपुर पिपराही गांव स्थित कैंप में शनिवार को बॉर्डर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसमें विधायक मीना कामत, एसएसबी व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हजारों की संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सीमा पार नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों ने भी भाग लिया। श्रीरामपुर से झलोन गेट तक के लिए आयोजित बॉर्डर रन फॉर यूनिटी में बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में महिलाएं भी शामिल हुईं। दौड़ वाले रूट पर जगह-जगह तोरण द्वार बनाया गया था। सर्वत्र साफ-सफाई के साथ राष्ट्र ध्वज लगाए गए थे। दौड़ कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक मीना कामत कमांडेंट दामोदर मीणा, बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर आदि ने संयुक्त रूप हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम का समापन झलोन चेकपोस्ट परिसर में हुआ। विधायक,एसएसबी के अधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर लोगों को संबोधित किया। विधायक मीना कामत ने कहा कि भारत- नेपाल सीमा पर एसएसबी की तैनाती के बाद से सीमावर्ती इलाका सुरक्षित है। हमारे जवान सीमा की सुरक्षा में दिन रात डटे रहते हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन से एसएसबी व आम नागरिकों के बीच समन्वय को भी मजबूती मिलेगी। बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि यह इलाका अंतर्राष्ट्रीय सीमा जुड़ा है। इस इलाके में देश की एकता व अखंडता को बरकरार रखने के लिए आयोजित इस तरह के कार्यक्रम से देशभक्ति की भावना जागृत हुई है। आमलोगों में भी यह मेसेज जाता है कि सुरक्षा एजेंसी हमारी सुरक्षा के लिए है।

कमांडेंट दामोदर मीणा ने कहा कि इस तरह का आयोजन न केवल दौड़ लगाकर पुरस्कार पाना है,बल्कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र भक्ति के साथ सामाजिक कुरीतियों को भी दूर किया जाना है।

Related Articles

Back to top button