राजद कार्यालय में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई 

राजद कार्यालय में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई

जे टी न्यूज, पटना :

राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल जी की अध्यक्षता मनाई गई।

इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर उपस्थित नेताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए श्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के वह अग्रणी नेता थे और बरदोली के किसानों को संघर्ष की एक नई दिशा दी थी। लौह पुरुष ने अपने स्पष्ट कड़े और बेबाक निर्णय से देश की एकता को मजबूत किया था । वह छोटी रियासतों के खिलाफ थे ,उन्होंने करीब 610 रियासतों को एक कर वर्तमान भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है

माल्यार्पण करने वालों में प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद,अरूण कुमार यादव, पूर्व विधायक श्री मनोज यादव, डॉ अनवर आलम,मुकुंद सिंह ,प्रदेश महासचिव श्री मदन शर्मा, फैयाज आलम कमाल,मुकुंद सिंह,भाई अरुण कुमार, ई अशोक यादव, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता,श्री प्रमोद कुमार राम, श्री निर्भय अम्बेडकर,संजय यादव, कुमर राय,विजय कुमार यादव,हरेंद्र कुशवाहा, प्रदीप मेहता,राजेश पाल, उपेंद्र चंद्रवंशी, गणेश यादव, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, प्रियरंजन ठाकुर,शकुंतला प्रजापति,नीलम देवी, श्री मीरा यादव, रामेश्वर वर्मा, ममता अम्बषठा, मुन्नी माधवी, संगीता कुमार यादव सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Back to top button