किसान गोष्ठी में आधुनिक व जैविक खेती पर दिया गया प्रशिक्षण

किसान गोष्ठी में आधुनिक व जैविक खेती पर दिया गया प्रशिक्षण
जेटी न्यूज,


घैलाढ़ (मधेपुरा)
घैलाढ़ प्रखंड के झिटकिया पंचायत स्थित पंचायत भवन में बुधवार को कृषि विभाग के तत्वावधान में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को एकीकृत पोषण प्रबंधन, आधुनिक कृषि तकनीक और कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना था।

इस अवसर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा कुंदन कुमार ने कहा कि संतुलित उर्वरक प्रबंधन अपनाकर किसान कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर खेती करने की अपील की, जिससे मिट्टी की उर्वरता बनी रहे और फसल की गुणवत्ता में सुधार हो।

उप परियोजना निदेशक मधेपुरा रंजीत कुमार ने आत्मा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के लिए प्रशिक्षण, प्रदर्शन, बीज अनुदान, कृषि यंत्रीकरण एवं नवाचार को बढ़ावा देने हेतु कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ लेकर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।

कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने जैविक खेती, मिट्टी जांच, बीज टीकाकरण और रोग-कीट प्रबंधन पर विस्तार से प्रकाश डाला। वैज्ञानिकों ने बताया कि जैविक एवं प्राकृतिक खेती से न केवल उत्पादन सुरक्षित होता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण भी संभव है।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी, घैलाढ़ पूजा कुमारी ने कहा कि समय-समय पर मिट्टी जांच कराना अत्यंत आवश्यक है, ताकि फसलों में उचित मात्रा में पोषक तत्व दिए जा सकें। वहीं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, घैलाढ़ गिरीश नंदन ने कृषि यंत्रीकरण योजनाओं की जानकारी देते हुए अनुदान पर उपलब्ध कृषि यंत्रों के बारे में बताया।
मौके पर कृषि समन्वयक आशीष कुमार एवं चंद्रशेखर कुमार, सभी किसान सलाहकार, कृषि कर्मी, झिटकिया पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।

किसानों ने घोष्ठी को उपयोगी बताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से उन्हें नई तकनीक सीखने और सरकारी योजनाओं की सही जानकारी मिलती है, जिससे खेती को लाभकारी बनाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button