एफिलिएटेड कॉलेजों की जांच के लिए बनी कमेटी डॉ. घनश्याम राय ने भगत डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया
एफिलिएटेड कॉलेजों की जांच के लिए बनी कमेटी डॉ. घनश्याम राय ने भगत डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया

जे टी न्यूज, मुंगेर: विश्वविद्यालय के एफिलिएटेड कॉलेजों की जांच के लिए बनी कमेटी, जिसमें इसके संयोजक डॉ. घनश्याम राय (कुलसचिव),सदस्य कॉलेज इंस्पेक्टर प्रोफेसर कलाल बाखला, फाइनेंस ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद और ऑडिटर अमित कुमार झा शामिल हैं, ने बुधवार को संग्रामपुर (तारापुर)के रामाधनी भगत डिग्री कॉलेज का इंस्पेक्शन किया। यह गौरतलब है कि इस कॉलेज से जुड़ा एक मामला पटना हाई कोर्ट में लंबित है। यह भी बताना ज़रूरी है कि एक ही कैंपस में इंटरमीडिएट कॉलेज और डिग्री कॉलेज दोनों चलते हैं।




