सुपौल जिला प्रशासन द्वारा भूतपूर्व रेल मंत्री स्व० ललित नारायण मिश्र की मनायी गयी 52वीं पुण्य तिथि
सुपौल जिला प्रशासन द्वारा भूतपूर्व रेल मंत्री स्व० ललित नारायण मिश्र की मनायी गयी 52वीं पुण्य तिथि

जेटी न्यूज़ सुपौल (शिव शंकर प्रसाद)। जिला प्रशासन सुपौल द्वारा स्व० ललित नारायण मिश्र भूतपूर्व रेल मंत्री भारत सरकार की 52वीं पुण्य तिथि (राजकीय बलिदान दिवस) के अवसर पर उनके जन्म स्थान बलुआ बाजार स्थित समाधि स्थल पर राजकीय समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथि के रूप में सांसद दिलेश्वर कामैत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सिंह, सदस्य बिहार विधान परिषद अजय कुमार मुख्य पार्षद सुपौल राघव झा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी सहभागिता की।
समारोह में विशिष्ट अतिथि में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, सुपौल-सह-प्रभारी जिलाधिकारी मो० तारिक थे l उक्त समारोह में पुलिस अधीक्षक सरथ आर. एस., अपर समाहर्त्ता सच्चिदानंद सुमन,अनुमंडल पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज, अनुमंडल पदाधिकारी, वीरपुर, विशेष कार्य पदाधिकारी, गोपनीय शाखा, वरीय उप समाहर्ता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों द्वारा सांसद एवं अतिथिगण का स्वागत किया गया।

इसके पश्चात् स्व० ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तदुपरांत दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर सांसद, प्रभारी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वक्ताओं द्वारा स्व० ललित नारायण मिश्र के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान एवं उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नमन किया गया।



